विज्ञापन
1 minute ago
नई दिल्ली:

संसद आज एकबार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई. कामकाज शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा दोनों को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दरअसल सरकार और विपक्ष में ऑपरेशन सिंदूर और बिहार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा के लिए सहमति नहीं बना पा रही है. जिस वजह से मॉनसून सत्र के तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ गए. दिल्ली में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और चिपचिप भरे से इस मौसम से बड़ी राहत दी है. आज से शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सीमा पार आतंकवाद जैसे मुद्दों और इस तरह की चुनौतियों का दृढ़ता से जवाब देने की आवश्यकता के बारे में विचार साझा किए जाएंगे.

Breaking News Live:

SIMPL ऐप चलाने वाली कंपनी पर FEMA के तहत शिकायत दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की बेंगलुरु ज़ोनल ऑफिस ने मैसर्स वन सिग्मा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड जिसे लोग इसके मोबाइल ऐप “SIMPL” के नाम से जानते हैं और इसके डायरेक्टर नित्यानंद शर्मा के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 की धारा 16(3) के तहत शिकायत दर्ज की है. इस कंपनी पर कुल ₹913.75 करोड़ की एफडीआई (FDI) गड़बड़ी का आरोप है.ईडी को पुख्ता जानकारी मिली थी कि SIMPL ऐप चलाने वाली कंपनी ने अमेरिका से भारी मात्रा में एफडीआई प्राप्त की है, जो मौजूदा विदेशी निवेश नीतियों के उल्लंघन के दायरे में आता है। इसके बाद ईडी ने FEMA के तहत जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि कंपनी “Buy Now Pay Later” यानी “अभी खरीदें और बाद में किश्तों में भुगतान करें” सेवा देती है। यह सेवा मोबाइल ऐप SIMPL के ज़रिए दी जाती है.

मुंबई के एमआईडीसी डोंबिवली में एक कपड़ा एयरोसोल कंपनी में बड़ी आग

मुंबई के एमआईडीसी डोंबिवली में एक कपड़ा एयरोसोल कंपनी में बड़ी आग लग गई. तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग दोपहर 12 बजे लगी थी, अब बुझ गई है. आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

नालासोपारा पति की हत्या का मामला

नालासोपारा पति की हत्या का मामले में दोनों आरोपियों को आज वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर पुलिस ने आगे की जांच के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत मांगी.

पुलिस ने कोर्ट में कहा की मृतक का मोबाइल गायब है, आरोपी ने पुराने टाइल्स कहां फेंके हैं, मृतक का फ़ोन कहां फेंका गया है और किस  हथियार से मृतक को मारा गया है, खुदाई करने वाले कितने लोग थे और उनका स्टेटमेंट भी लेना है, इसलिए पुलिस हिरासत चाहिए.

लोकसभा अध्यक्ष संग अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक

गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर रहे है. उनकी बैठक संसद भवन में हो रही है.

आज से शुरू हुई उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया-सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने आज उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया लंबी है. सबसे पहले वोटर लिस्ट बनाई जाएगी. इसके बाद वोटर लिस्ट फ़्रीज़ होगी. जिसके बाद नए नाम नहीं जोड़े जा सकेंगे. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति होगी. एक कमेटी बनाई जाएगी जो यह देखेगी कि पिछले चुनावों में क्या दिक्कतें आई थीं ताकि इस बार उन दिक़्क़तों का सामना न करना पड़े. इसके बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. इस प्रक्रिया को पूरी करने में क़रीब एक सप्ताह लगेगा. इसके बाद चुनाव की तारीख़ घोषित हो सकती है.

नए सचिवालय में शुरू हुई मंत्रालयों की शिफ्टिंग

नए सचिवालय में मंत्रालयों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है. शिफ्टिंग का काम कई चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे मंत्रालयों की शिफ़्टिंग हो रही है. नए सचिवालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. फिलहाल साठ के दशक में बनी इमारतों में मंत्रालय चल रहे हैं. जबकि नया सचिवालय अत्याधुनिक है. 

मुंबई में ड्रग्स के प्रोडक्शन पर बड़ा खुलासा

मुंबई में ड्रग्स के प्रोडक्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार ,अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के भाई अनवर बाबू शेख उर्फ अनवर भाई पर पाकिस्तान में बैठकर भारत में ड्रग्स निर्माण के लिए फंडिंग करने के शक है. मुंबई क्राइम ब्रांच को इस मॉड्यूल से जुड़ी बड़ी जानकारी हाथ लगी है. अब एक बार फिर सवाल उठ रहे है की  D कंपनी भारत में नशे का नेटवर्क फैलाने की साजिश में जुटी है.

तेलंगाना: Domicile नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 5 अगस्त को सुनवाई

तेलंगाना Domicile नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 5 अगस्त को सुनवाई करेगी. CJI जस्टिस बी आर गवई ने राज्य सरकार से समाधान निकालने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि यदि माता-पिता राज्य में रह रहे हैं, तो छात्रों को लाभ से वंचित नहीं किया जाना चाहिए. अधिकतर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स तैयारी के लिए कोटा जाते हैं. तो क्या इसका मतलब है कि उन्हें Domicile का लाभ नहीं मिलेगा.

चुनाव को देखते हए सीएम फणवीस का बड़ा फैसला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे भारी-भरकम खर्च पर अंकुश लगाने का फैसला किया है. भाग के सूत्रों के अनुसार, अब सभी परियोजनाओं की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री की सहमति अनिवार्य होगी.

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर होगी बहस

सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी

आगरा धर्मांतरण केस में एक और गिरफ्तारी

आगरा धर्मांतरण केस में एक और गिरफ्तारी हो गई है. आगरा पुलिस ने जुनैद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली का रहने वाला है. वह धर्मांतरण नेटवर्क के मास्टर माइंड अब्दुल रहमान उर्फ रहमान अंकल का करीबी सहयोगी माना जाता है. रहमान ने ही उसकी शादी हरियाणा के रोहतक की लड़की से जबरन करवाई थी. इसी लड़की को आगरा पुलिस ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में रहमान के घर से बरामद किया था.जबकि जुनैद पहले से शादी शुदा है.जिस लड़की से उसका निकाह जबरन करवाया गया था वह पहले हिंदू थी.

बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर शेखपुरा हाउस से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए निकल गए हैं. एयरपोर्ट रूट से होते हुए वह गर्दनीबाग के रास्ते विधानसभा की ओर जाएंगे.

मिज़ोरम की सबसे उम्रदराज महिला का 117 साल की उम्र में निधन

मिज़ोरम की सबसे उम्रदराज महिला फामियांगी का 22 जुलाई की सुबह 117 साल की उम्र में निधन हो गया. वह मिज़ोरम के दक्षिणी लॉन्ग्टलाई जिले के पांगखुआ गांव की रहने वाली थीं. फामियांगी का जन्म 1908 में हुआथमंग और सुइसुंग में हुआ था. उनके आठ बच्चे थे.

आगरा धर्मांतरण केस: 50 से ज्यादा लड़कियों का कराया धर्मांतरण- अब्दुल रहमान

आगरा धर्मांतरण मामले में पुलिस से पूछ्ताछ में पकड़े गए अब्दुल रहमान ने कई अहम खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वह 50 से ज्यादा लड़कियों का धर्मांतरण करवा चुका है. वह स्लीपर सेल की तरह छिपकर धर्मांतरण करवाता था. वह 18 साल से कम उम्र की लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उनको निशाना बनाता था.

बिहार SIR मामला: संसद में लगातार दूसरे दिन विपक्षी सांसदों का हंगामा

बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन के मुद्दे में संसद में लगातार दूसरे दिन विपक्षी सांसदों ने मोर्चेबंदी की. लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर फिर हंगामा किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों ने प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. उन्होंने सदन में तख्तियां लेने वालों पर भी कार्रवाई की बात कही.

दिल्ली: बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी आकाशदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे धर दबोचा है. वह 7 अप्रैल 2025 को पंजाब के बटाला के किला लाल सिंह थाने में ग्रेनेड से हमले का आरोपी है. उस पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है.

दिल्ली-NCR में तेज बारिश, सड़क पर ट्रैफिक जाम

दिल्ली-एनसीआर में जमकर हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. गंगा का जल लेकर लौट रहे कांव़ड़ियों के वाहन सड़कों पर फंस गए हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com