सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मोदी सरकार में तेजतर्रार मंत्रियों में शामिल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तानी नागरिकों के लिए दरियादिली के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है कि सुषमा स्वराज ने भारत में इलाज कराने के लिए आठ पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने की घोषणा की है. मेडिकल वीजा के आग्रह पर जवाब देते हुए स्वराज ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की.
उन्होंने ट्वीट किया, ' हमने पाकिस्तानी नागरिक शाहबाज बीबी, जेहरूद्दीन बाबर, वजीर खान और इरफान अली चांदियों को भारत में यकृत प्रतिरोपण सर्जरी कराने के लिए मेडिकल वीजा देना स्वीकार किया है. कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें.' ट्वीट की श्रृंखला में उन्होंने अन्य पाकिस्तानी नागरिकों को भी वीजा देने को मंजूरी दी.
सीमा पार आतंकवाद सहित कई मुद्दों को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तल्ख संबंध के बावजूद पाकिस्तानी नागरिकों को इलाज के लिए मेडिकल वीजा देने में सुषमा सहानुभूति वाला रुख अपनाती हैं.
VIDEO: जम्मू-कश्मीर के एक परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी
उन्होंने ट्वीट किया, ' हमने पाकिस्तानी नागरिक शाहबाज बीबी, जेहरूद्दीन बाबर, वजीर खान और इरफान अली चांदियों को भारत में यकृत प्रतिरोपण सर्जरी कराने के लिए मेडिकल वीजा देना स्वीकार किया है. कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें.' ट्वीट की श्रृंखला में उन्होंने अन्य पाकिस्तानी नागरिकों को भी वीजा देने को मंजूरी दी.
यह भी पढे़ं - पाकिस्तानी बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए विदेश मंत्री सुषमा ने कहा, तुरंत जारी करेंगे मेडिकल वीजाMedical visa - There are many requests for medical visa from Pakistan nationals. Please submit your papers with Indian High Commission. They will examine your papers and send me a report. @IndiainPakistan
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 6, 2017
सीमा पार आतंकवाद सहित कई मुद्दों को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तल्ख संबंध के बावजूद पाकिस्तानी नागरिकों को इलाज के लिए मेडिकल वीजा देने में सुषमा सहानुभूति वाला रुख अपनाती हैं.
VIDEO: जम्मू-कश्मीर के एक परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं