विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2020

महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं, भारत रत्न सम्मान से ज्यादा महान : सुप्रीम कोर्ट

महात्मा गांधी के लिए भारत रत्न की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट वे कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में कोई निर्देश नहीं दे सकते हैं.

महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं, भारत रत्न सम्मान से ज्यादा महान : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली:

महात्मा गांधी के लिए भारत रत्न की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट वे कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में कोई निर्देश नहीं दे सकते हैं. प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा, 'महात्मा गांधी को किसी औपचारिक मान्यता की आवश्यकता नहीं है  वो राष्ट्रपिता हैं, वो ह इन मान्यताओं से बहुत परे हैं,  लोग उनमें बहुत उच्च सम्मान में रखते हैं'. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पिछले दिनों महात्मा गांधी को लेकर हुए विवाद के बीच काफी अहम है. कई लोग समय-समय पर महात्मा गांधी पर सवाल उठाते रहे हैं. हाल ही में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को लेकर संसद में बयान दिया था जिससे काफी विवाद और बाद में बीजेपी सांसद को माफी तक मांगनी पड़ गई. 
 

महात्मा गांधी की कही 10 बड़ी बातें

  1. कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते. क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है.
  2. कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो.
  3. एक आंख के बदले आंख ही पूरी दुनिया को अंधा बना कर समाप्त होता है.
  4. पहले वह आपकी उपेक्षा करेंगे, उसके बाद आपपे हसंगे, उसके बाद आपसे लड़ाई करेंगे, उसके बाद आप जीत जायेंगे.
  5. व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं, उसके चरित्र से होती है.
  6. आजादी का कोई मतलब नहीं, अगर इसमें गलती करने की आजादी शामिल न हो.
  7. हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़ें पर हम उठ सकते हैं; लड़ाई से भागने से तो इतना अच्छा ही है.
  8. खुशियां तभी हैं जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.
  9. आपको इंसानियत पर कभी भी भरोसा नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में इंसानियत एक ऐसा समुद्र है जहां अगर कुछ बूंदें गंदी हो भी जाएं तो भी समुद्र गंदा.
  10. अपने आपको को जीवन में ढूंढ़ना है तो लोगों की मदद में खो जाओ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com