विज्ञापन

जोजिला सुरंग में सेल ने डाली जान, 31,000 टन से ज़्यादा स्टील दिया

सेल ज़ोजिला सुरंग परियोजना में एक बेहद ज़रूरी पार्टनर है. जो भारत के बुनियादी ढांचे में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

जोजिला सुरंग में सेल ने डाली जान,  31,000 टन से ज़्यादा स्टील दिया
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ज़ोजिला सुरंग परियोजना में 31,000 टन से अधिक स्टील की सप्लाई की है.
  • जोजिला सुरंग भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग और एशिया की सबसे लंबी दो-तरफा सुरंग बनने जा रही है.
  • यह सुरंग श्रीनगर और लेह को जोड़ते हुए पूरे साल आवाजाही को आसान बनाएगी और राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक महारत्न कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), ज़ोजिला सुरंग परियोजना के लिए सबसे ज़्यादा स्टील आपूर्ति करने वाली कंपनी बनकर उभरी है. यह महत्वाकांक्षी परियोजना, जो अभी निर्माणाधीन है, भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग और एशिया की सबसे लंबी दो-तरफ़ा सुरंग बनने के लिए तैयार है. सेल ज़ोजिला सुरंग परियोजना में एक बेहद ज़रूरी पार्टनर है.  

31,000 टन से ज़्यादा स्टील दिया

सेल ने इस परियोजना में 31,000 टन से ज़्यादा स्टील दिया है, जिसमें टीएमटी री-बार, स्ट्रक्चरल स्टील और प्लेट्स शामिल हैं. यह प्रोजेक्ट के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है, और सेल लगातार स्टील सप्लाई कर रहा है, जो कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है. ज़ोजिला सुरंग जैसी बड़ी परियोजनाओं में सेल का योगदान देश के निर्माण में उसकी भूमिका को और मजबूत करता है. ज़ोजिला सुरंग जैसी मेगा-परियोजनाएं सेल स्टील की गुणवत्ता और मजबूती पर हमेशा से भरोसा करती आई हैं, जो कंपनी की गुणवत्ता के प्रति समर्पण और भारत के भविष्य को आकार देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का प्रमाण है.

जोजिला सुरंग क्यों अहम

ज़ोजिला सुरंग 11,578 फीट की ऊंचाई पर, हिमालय के मुश्किल पहाड़ों में बनाई जा रही है. यह 30 किलोमीटर से भी अधिक लंबी सुरंग है. यह द्रास और कारगिल होते हुए, श्रीनगर और लेह के बीच, पूरे साल आवाजाही को आसान बनाएगी. यह सुरंग भारत के राष्ट्रीय अवसंरचना विकास, विशेष रूप से श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे इस  इलाके में आम लोगों और सेना दोनों के लिए आना-जाना बहुत आसान हो जाएगा.

यह परियोजना केवल एक रणनीतिक ढांचागत सुविधा ही नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा आर्थिक अवसर भी है. सेल की ज़ोजिला सुरंग के लिए स्टील की आपूर्ति, भारत की कई और प्रतिष्ठित ढांचागत परियोजनाओं, जैसे चिनाब रेलवे पुल, अटल सुरंग, बांद्रा-वर्ली सी लिंक, ढोला सादिया और बोगीबील पुलों को बनाने में योगदान देने की कंपनी की  लंबी विरासत को और मज़बूत करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com