सचिन पायलट (Sachin Pilot) के खेमे के राजस्थान (Rajasthan) के कांग्रेस (Congress) के विधायक दिल्ली में हैं. उन्होंने बीजेपी (BJP) द्वारा उनको उनकी पार्टी से दूर रहने का दबाव बनाने की बात का खंडन किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (Ashok Gehlot) आज आरोप लगाया था कि कांग्रेस के विधायक पार्टी से मदद मांग रहे हैं, वे वहां से भागना चाहते हैं. सचिन पायलट के खेमे के विधायकों ने मुख्यमंत्री के इस दावे का खंडन करते हुए अपने वीडियो संदेश जारी किए हैं.
दौसा के विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा है कि ''हमने न तो कांग्रेस छोड़ी है, न बीजेपी के साथ गए हैं. हम माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के पिछले डेढ़ साल की कार्यप्रणाली की शिकायत लेकर हाईकमान के सामने अपनी व्यथा रखने दिल्ली आए हुए हैं.''
हमने न तो कांग्रेस छोड़ी है न बीजेपी के साथ गए हैं। हम माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के पिछले डेढ़ साल की कार्यप्रणाली की शिकायत लेकर हाईकमान के सामने अपनी व्यथा रखने दिल्ली आए हुए हैं : मुरारी लाल मीणा, MLA दौसा pic.twitter.com/IHB9r2YdCX
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) July 24, 2020
नीम का थाना के विधायक सुरेश मोढ़ी ने कहा कि ''हमारे आसपास न तो बाउंसर हैं, न हमें बीजेपी ने बंधक बना रखा है. हम यहां स्वेच्छा से बैठे हैं. माननीय अशोक जी गहलोत ने मेरे क्षेत्र में कोई काम नहीं किया. अब हम पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उनसे निवेदन है कि कुर्सी बचाए रखें पर गलत आरोप न लगाएं.''
हमारे आसपास न तो बाउंसर हैं। ना हमें बीजेपी ने बंधक बना रखा है। हम यहाँ स्वेच्छा से बैठे हैं। माननीय अशोक जी गहलोत ने मेरे क्षेत्र में कोई काम नहीं किया। अब हम पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उनसे निवेदन है कुर्सी बचाए रखें पर ग़लत आरोप न लगाएं : सुरेश मोढ़ी, MLA, नीम का थाना pic.twitter.com/aXunrVJcS2
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) July 24, 2020
हम लोग यहाँ सचिन पायलट के साथ हैं कांग्रेस के साथ हैं। किसी ने अब तक ये नहीं कहा है कि हम कांग्रेस के ख़िलाफ़ हैं। हम सचिन पायलट जी को मुख्यमंत्री बनाने की माँग करने आए हैं : वेद प्रकाश सोलंकी, MLA, चाकसू pic.twitter.com/C85XkHc5QV
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) July 24, 2020
चाकसू के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि ''हम लोग यहां सचिन पायलट के साथ हैं, कांग्रेस के साथ हैं. किसी ने अब तक ये नहीं कहा है कि हम कांग्रेस के खिलाफ हैं. हम सचिन पायलट जी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करने आए हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं