 
                                            राजस्थान सरकार ने 'ट्रंप विलेज' जैसी किसी योजना से इनकार किया है...
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                वॉशिंगटन: 
                                        भारत के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक एवं प्रमुख बिंदेश्वर पाठक ने वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में कहा है कि राजस्थान के मेवात इलाके में एक गांव का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखा जाएगा. वहीं, राजस्थान सरकार ने ऐसी किसी योजना से इनकार किया है.
पाठक ने वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में कहा, मैं भारत में एक गांव का नाम ट्रंप गांव रखे जाने की घोषणा करता हूं. उन्होंने कहा कि यह भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयास का हिस्सा है. हालांकि, राजस्थान सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि किसी गांव का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर रखने की सरकार की कोई योजना नहीं है.
राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के प्रधान सचिव आलोक ने जयपुर में कहा, किसी गांव का नाम बदलना सरकार का काम होता है और उसके लिए एक प्रक्रिया है. विभाग के पास किसी गांव का नाम अमेरिकी राष्टपति के नाम पर रखने का कोई प्रस्ताव नहीं है. पाठक ने जो कहा है, मुझे उस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. मेवात क्षेत्र अलवर जिले में है और अलवर के जिला कलेक्टर राजन विशाल ने भी कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है.
विशाल ने कहा, किसी गांव का नाम बदलने की शक्ति सरकार के पास होती है और कोई निजी व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता. पाठक ने अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय से भारत में स्वच्छता के लक्ष्य को पूरा करने में मदद का आग्रह किया.
                                                                        
                                    
                                पाठक ने वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में कहा, मैं भारत में एक गांव का नाम ट्रंप गांव रखे जाने की घोषणा करता हूं. उन्होंने कहा कि यह भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयास का हिस्सा है. हालांकि, राजस्थान सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि किसी गांव का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर रखने की सरकार की कोई योजना नहीं है.
राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के प्रधान सचिव आलोक ने जयपुर में कहा, किसी गांव का नाम बदलना सरकार का काम होता है और उसके लिए एक प्रक्रिया है. विभाग के पास किसी गांव का नाम अमेरिकी राष्टपति के नाम पर रखने का कोई प्रस्ताव नहीं है. पाठक ने जो कहा है, मुझे उस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. मेवात क्षेत्र अलवर जिले में है और अलवर के जिला कलेक्टर राजन विशाल ने भी कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है.
विशाल ने कहा, किसी गांव का नाम बदलने की शक्ति सरकार के पास होती है और कोई निजी व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता. पाठक ने अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय से भारत में स्वच्छता के लक्ष्य को पूरा करने में मदद का आग्रह किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
