भारी बारिश ने बुधवार को मुंबई को जमकर भिगोया। राज्य के बड़े तटीय भागों एवं पश्चिमी महाराष्ट्र में हुई बारिश ने यहां पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई है।
यह भी पढ़ें
Food For Healthy Heart: दिल को सलामत और स्वस्थ रखने के लिए मानसून में करें इन चीजों का सेवन, मिलेगा लंबी उम्र का वरदान
Natural Therapies For Arthritis: मानसून में गठिया के मरीजों का बढ़ जाता है दर्द, जानें कंट्रोल करने के 4 अद्भुत तरीके
Monsoon में नहीं चाहते कि झड़ने लगें बाल तो इन तेलों को लगाना कर दें शुरू, बरसात में नहीं होगा Hair Fall
निर्धारित समय से तीन सप्ताह की देरी से पहुंचा मानसून झमाझम बारिश लेकर आया है, जिससे शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया। इसके अलावा शहर और शहर के बाहर सड़क एवं रेल यातायात को प्रभावित हुआ है। यहां मानसून की शुरुआत की सामान्य तिथि 10 जून है।
तेज बारिश की वजह से पश्चिमी उपनगर के एसवी रोड और पूर्वी उपनगर के एलबीएस मार्ग पर कुछ स्टेशनों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। पश्चिमी रेलवे, मध्य रेलवे और हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेनें विलंब से चलीं।
राज्य के तटीय और पश्चिमी भागों में ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, अहमदनगर और सतारा जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई।
मुंबईवासियों के लोनावाला, माथेरान, पंचगनी और महाबलेश्वर सरीखे पसंदीदा हिल स्टेशन भी भारी बारिश से तर हो गए। मुंबई में बुधवार दोपहर तक 105 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।