विज्ञापन

बरसात में अलमारी की सीलन से कपड़ों में आ जाती है नमी? एक बार इस 10 रुपए की चीज को देख लीजिए आजमाकर

Dampness In Clothes: बारिश के मौसम में हवा में बहुत ज्यादा ह्यूमिडिटी हो जाती है. इस ह्यूमिडिटी के कारण कपड़े भी सिलने लगते हैं और पहनने पर गीले महसूस होते हैं. ऐसे में इस सीलन को दूर करने के लिए यह नुस्खा आजमाकर देखा जा सकता है.

बरसात में अलमारी की सीलन से कपड़ों में आ जाती है नमी? एक बार इस 10 रुपए की चीज को देख लीजिए आजमाकर
Kapdo Ki Seelan Hatane Ke Gharelu Upay: कपड़ों में अगर नमी आ गई है तो उसे हटाने के लिए किस चीज का इस्तेमाल करें, जानिए यहां,

Home Hacks: बरसात का मौसम अपने साथ कई तरह की दिक्कतें भी लेकर आता है. इस मौसम में हवा में चिपचिपाहट होती है. ह्यूमिडिटी और हर समय होने वाली बरसात (Monsoon) के कारण घर में जगह-जगह सीलन पड़ने लगती है. इसके अलावा अलमारी में रखे कपड़े भी सीलन के कारण गीले पड़ जाते हैं और पहनने पर कंफर्टेबल नहीं लगते. बरसाती दिनों में धूप नहीं निकलती जिसके कारण कपड़े (Clothes) सही तरह से नहीं सूख पाते और अगर घर के अंदर सूखते भी हैं तो इससे घर में बदबू (Smell) आने लगती है. ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही दिक्कतों से दोचार होते हैं तो यहां दिया नुस्खा आपके बेहद काम आ सकता है. इस सस्ती सी चीज से दिक्कत दूर हो जाएगी.

ब्लैक प्लास्टिक में खाना रखते हैं तो सुन लें डॉक्टर की चेतावनी, बताया सेहत को कैसे हो सकता है नुकसान

इस सस्ती चीज से हटेगी कपड़ों की नमी

कपड़ों से नमी हटाने के लिए जिस चीज की यहां बात की जा रही है वो है कपूर (Camphor). अलमारी से सीलन और कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए कपूर की गोलियां अलमारी में कपड़ों के बीच रखी जा सकती हैं. इन गोलियों से सीलन और नमी तो हटती ही है, साथ ही कपड़े पर कीड़े भी नहीं लगते हैं.

बेकिंग सोडा भी आता है काम

जिस समय आप कपड़े धोते हैं उस समय डिटर्जेंट के साथ ही बेकिंग सोडा (Baking Soda) भी कपड़े धोने के पानी में डाल लें. इससे कपड़े तो अच्छे धुलते ही हैं, साथ ही उनमें से आने वाली बदबू भी दूर हो जाती है.

अलमारी में रखें कॉफी

अलमारी में रखे कपड़ों की सीलन हटाने के लिए कोफी पाउडर को अलमारी में रखा जा सकता है. किसी छोटी कटोरी में कॉफी का पाउडर लेकर अलमारी के किसी कोने में रख दें. इससे कपड़ों से बदबू नहीं आती है.

सीलन हटाने में नमक भी है असरदार

बरसात के कारण कमरे की कोई दीवार गीली हो गई है या फिर सीलन होने लगी है तो किसी बड़े मुंह वाले बर्तन में नमक भरकर सीलन के पास रख दें. इसे दीवार के करीब वाली अलमारी के ऊपर रखा जा सकता है, अलमारी के अंदर हो रही सीलन हटाने के लिए रख सकते हैं या फिर बाथरूम के कोने पर भी यह रखा जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com