विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 26, 2020

प्रियंका गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- 'प्रधानमंत्री की चीन से कैसी दोस्ती कि वह हमारी जमीन पर कब्जा कर पाए ?'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारत-चीन सीमा पर जान गंवाने वाले 20 जवानों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

Read Time: 3 mins
प्रियंका गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- 'प्रधानमंत्री की चीन से कैसी दोस्ती कि वह हमारी जमीन पर कब्जा कर पाए ?'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारत-चीन सीमा पर जान गंवाने वाले 20 जवानों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. प्रियंका ने एक वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी से भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर सवाल पूछे हैं. प्रियंका ने ट्वीट किया, 'हमारी फौज के बहादुर सैनिक देश की अखंडता व देश की रक्षा के लिए शहीद हुए. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देना है. देश की एक इंच भी जमीन नहीं जाने देंगे.देश सच जानना चाहता है.' 

प्रियंका गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, 'चीन ने भारत के 20 जवानों की निर्मम हत्या कर दी. हमारे वीर सैनिक निहत्थे शहीद हुए. उनकी शहादत हमारे देश के लिए हुई, हमारी सुरक्षा के लिए हुई. हमारी अखंडता के लिए हुई. उनकी शहादत की पीड़ा को उनके परिजन उम्र भर सहते रहेंगे. यह एक ऐसा दुख है जिसे मैं अपने अनुभव से अच्छी तरह समझती हूं.' कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि जवानों के इस बलिदान को व्यर्थ न होने दें. उनकी शहादत का आदर करें. 

प्रियंका ने कहा, 'प्रधानमंत्री के बयानों से कई सवाल उठते हैं. इन सवालों को उठाना हम सबका फर्ज है. क्योंकि देश को जानना चाहिए कि जब प्रधानमंत्री चीन के नेताओं के साथ दोस्ती बरत रहे थे. तो कैसे समझौते हुए, कैसी बातचीत हुई कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर पाए. देश की जनता जानना चाहती है कि चीन के सैनिकों का सामना करने के लिए भारतीय जवानों को निहत्थे क्यों भेजा गया ? जिस धरती पर जवान शहीद हुए वह भारत की धरती है हमारी मां है. आप उस धरती को चीन को नहीं सौंप सकते यह हम होने नहीं देंगे. देश जानना चाहता है कि हमारे देश की धरती पर चीन को आने की इजाजत किसने दी.' 

प्रियंका गांधी ने कहा कि जवानों की शहादत पर राजनीति करना पाप है. प्रधानमंत्री को जवानों के बलिदान का निरादर नहीं करने देंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
खरगे ने नेता प्रतिपक्ष का पद स्वीकार नहीं करने पर दी एक्शन लेने की धमकी? राहुल गांधी ने खुद बताई सच्चाई
प्रियंका गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- 'प्रधानमंत्री की चीन से कैसी दोस्ती कि वह हमारी जमीन पर कब्जा कर पाए ?'
वडोदरा में मुस्लिम महिला को फ्लैट दिए जाने का विरोध, लोग बोले- हिंदू सोसाइटी में दूसरे मजहब वाले नहीं मंजूर
Next Article
वडोदरा में मुस्लिम महिला को फ्लैट दिए जाने का विरोध, लोग बोले- हिंदू सोसाइटी में दूसरे मजहब वाले नहीं मंजूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;