विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2011

2जी घोटाले की जांच के लिए जेपीसी का ऐलान

New Delhi: 2जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की विपक्ष की मांग पर सहमत होते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से इसके गठन की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया। संसद के बजट सत्र की औपचारिक कार्यवाही शुरू होते ही प्रधानमंत्री ने लोकसभा में दिए बयान में कहा कि 2जी स्पैक्ट्रम आवंटन से संबंधित विवाद को लेकर संसद का बेशकीमती शीतकालीन सत्र व्यर्थ चला गया था। हमारा देश ऐसी हालत को वहननहीं कर सकता जहां संसद ठप हो जाए और महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर विचार करने की अनुमति न हो। उन्होंने कहा,मेरा मानना है कि संसद को ठप करना हम सभी की ओर से उन लोगों की सेवा से मुंह मोड़ना है जिन्होंने हमें चुन कर भेजा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा एक कार्यशील लोकतंत्र है और हमें अपने मतभेदों को समायोजन और सहयोग की भावना से हल करना है ना कि टकराव से। मैं समझता हूं कि इससे आगे बढ़ रहे भारत की प्रगति में हमारा विश्वास और दृढ़ होगा। इसलिए मैं माननीय अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि वह एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। इस संबंध में एक औपचारिक प्रस्ताव जल्द ही पेश किया जाएगा। सिंह ने कहा कि हमारी सरकार का मानना था कि चूंकि सभी प्रभावकारी कदम उठाए जा रहे हैं इसलिए हम जेपीसी पर जोर नहीं देने के लिए विपक्ष को सहमत कर लेंगे। लेकिन हम अपने सारे गंभीर प्रयासों के बावजूद इसमें सफल नहीं हुए। ऐसे में हम ऐसी स्थिति का जोखिम नहीं उठा सकते जहां महत्वपूर्ण बजट सत्र की कार्यवाही चलने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि इन विशेष परिस्थितियों में हमारी सरकार संयुक्त संसदीय समिति गठित करने पर सहमत हुई है। सरकार की ओर से सोमवार को ही स्पष्ट किया जा चुका है कि दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल 24 फरवरी को लोकसभा में 2जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच के लिए जेपीसी गठन का औपचारिक प्रस्ताव पेश करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने बयान में दावा किया कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में द्रुत और पारदर्शी कदम उठाए हैं। उच्चतम न्यायालय की देखरेख में केन्द्रीय जांच ब्यूरो 2जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रहा है। इसके अलावा संसद की लोक लेखा समिति ने भी मामले का संज्ञान लिया है और सरकार इसमें पूरा सहयोग कर रही है। सिंह ने कहा कि इसके अलावा इस संदर्भ में न्यायमूर्ति शिवराज पाटिल की अध्यक्षता में गठित स्वतंत्र जांच समिति की रिपोर्ट भी हमारे पास है। दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी कुछ कदम उठाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
2जी घोटाले की जांच के लिए जेपीसी का ऐलान
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com