विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2018

देश में इंटरनेट उपभोक्ता की संख्या इस साल 50 करोड़ से अधिक हो जाएगी : रिपोर्ट

आईएएमएआई के अध्यक्ष सुभो राय ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि दिसंबर 2016 से दिसंबर 2017 तक के साल में शहरी भारत में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या 9.66 प्रतिशत बढ़कर अनुमानित 29.5 करोड़ हो गई.

देश में इंटरनेट उपभोक्ता की संख्या इस साल 50 करोड़ से अधिक हो जाएगी : रिपोर्ट
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या इस साल जून तक 50 करोड़ को लांघ जाएगी. एक रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा केंटार आईएमआरबी द्वारा संयुक्त रूप से तैयार इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या सालाना आधार पर 11.34 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2017 में अनुमानित 48.1 करोड़ हो गई. भारत में इंटरनेट-2017 रिपोर्ट कहा गया है कि देश में कुल इंटरनेट घनत्व दिसंबर 2017 के अंत में जनसंख्या का 35 प्रतिशत रहा. 

यह भी पढ़ें  : दिल्ली पुलिस ने 4000 से ज्यादा स्कूली बच्चों को पढ़ाया साइबर सेफ्टी का पाठ

आईएएमएआई के अध्यक्ष सुभो राय ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि दिसंबर 2016 से दिसंबर 2017 तक के साल में शहरी भारत में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या 9.66 प्रतिशत बढ़कर अनुमानित 29.5 करोड़ हो गई. वहीं ग्रामीण भारत में इसी दौरान यह संख्या 14.11 प्रतिशत बढ़कर अनुमानित 18.6 करोड़ हो गई.

VIDEO : 2018 में 'महंगा' हो जाएगा मोबाइल डेटा?​
उन्होंने कहा कि 28.1 करोड़ दैनिक इंटरनेट उपयोक्ताओं में 18.29 करोड़ या 62 प्रतिशत शहरी क्षेत्र से हैं जो हर दिन इंटरनेट का उपयोग करते हैं. वहीं ग्रामीण भारत में केवल 53 प्रतिशत उपयोक्ता ही दैनिक आधार पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com