
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद ट्रंप ने भारत और रूस को डेड इकोनॉमी तक बताया था. टैरिफ और डेड इकोनॉमी के साथ-साथ बड़बोले ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि भारत को पाकिस्तान से तेल खरीदना पड़ेगा. ट्रंप के टैरिफ ऐलान और इन दोनों बयानों को लेकर भारत में सियासत तेज है. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के नेता भी ट्रंप के बयान की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान से भारत के तेल खरीदने वाले ट्रंप के बयान पर दो शब्दों में जवाब दिया.
प्रेस कॉफ्रेंस में रणधीर जायसवाल ने इस सवाल के जवाब में कहा- नो कमेंट्स.
मालूम हो कि 31 जुलाई को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक समझौते की घोषणा की थी. ट्रंप पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने के लिए एक संयुक्त पहल की घोषणा की और यहां तक कहा किया कि "किसी दिन" पाकिस्तान नई दिल्ली को तेल बेच सकता है.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में यह बात कही. ट्रंप ने लिखा, "हमने अभी पाकिस्तान देश के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका अपने विशाल तेल भंडार को विकसित करने पर मिलकर काम करेंगे. हम उस तेल कंपनी को चुनने की प्रक्रिया में हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी. कौन जानता है, शायद वे किसी दिन भारत को तेल बेचेंगे!"
ट्रंप के इस बयान के बाद भारत में बड़ा बवाल मचा. जुर्माने के साथ टैरिफ की बात पहले से नाराज लोगों के लिए ट्रंप का यह बयान आग में घी डालने जैसा था. फिर पक्ष-विपक्ष के साथ-साथ भारत ने अन्य सामाजिक-राजनीतिक लोगों ने ट्रंप के बयान की आलोचना शुरू की.
बताते चले कि भारत-पाकिस्तान में शुरू से ही रिश्ते बेहद तल्ख रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते की कड़वाहट नई ऊंचाईयों पर पहुंच चुकी है. इस बीच ट्रंप का यह कहना कि पाकिस्तान भारत को तेल बेचेगा... उनके बड़बोलेपन का परिचयाक है.
यह भी पढे़ं - ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ की डील, पाक में तेल भंडार होगा विकसित- नोबेल वाला मक्खन आया काम?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं