
- संसद परिसर में एनडीए के सांसदों ने समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के समर्थन में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया
- डिंपल पर मौलाना साजिद रशीदी ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसमें मामला दर्ज हुआ
- डिंपल ने NDA सांसदों से मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना के लिए भी खड़े होने की अपील की
संसद में सोमवार सुबह अलग नजारा था. एनडीए के सांसद पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. यह प्रदर्शन विपक्ष के खिलाफ नहीं, बल्कि एक विपक्षी सांसद के समर्थन में हो रहा था. समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर एक मौलाना की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए सांसद यह प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि इस समर्थन में भी सियासत घुली हुई थी. डिंपल के जरिए अखिलेश को घेरने की रणनीति थी. उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे थे. संसद परिसर में डिंपल पहुंची, तो एनडीए सांसदों की मंशा भांप गईं. NDA सांसदों के प्रदर्शन पर उन्होंने जवाबी वार किया. सपा सांसद ने कहा कि अच्छा होता कि सत्तापक्ष के लोग मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना और सेना की एक महिला अधिकारी पर BJP नेताओं की विवादित टिप्पणियों को लेकर भी इसी तरह खड़े होते. (लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, जानिए हर अपडेट)
VIDEO | Reacting to protests on All India Imam Association President Maulana Sajid Rashidi's derogatory remark against her, Samajwadi Party MP Dimple Yadav (@dimpleyadav) says, "It's good what is happening, it is good that FIR was registered. It would have been better if they… pic.twitter.com/UkXYPjsoc9
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2025

उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी बात है कि उनके खिलाफ टिप्पणी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साजिद रशीदी नामक एक मौलाना ने एक टेलिविजन चैनल के कार्यक्रम में डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उनके खिलाफ लखनऊ में एक मामला दर्ज किया गया है. डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एनडीए के कई सांसदों ने संसद भवन के ‘मकर द्वार' के निकट विरोध प्रदर्शन किया.

सत्तापक्ष के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर डिंपल ने संवाददाताओं से कहा, ‘अच्छा होता कि मणिपुर में घटना, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में आया था, के खिलाफ खड़े होते तो अच्छा होता. ऑपरेशन सिंदूर के समय बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेताओं द्वारा सेना की अधिकारी (सोफिया कुरैशी) के खिलाफ किस तरह से बात की गई. अगर ये (सत्तापक्ष के सांसद) उनके साथ खड़े दिखाई देते तो अच्छा होता.'

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सांसद डिंपल ने मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाए जाने की घटना और सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों का हवाला दिया. उन्होंने यह भी कहा कि रशीदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होना अच्छी बात है.
दरअसल, पिछले दिनों अपने पति सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा कुछ अन्य पार्टी सांसदों के साथ डिंपल संसद के निकट स्थित एक मस्जिद में गई थीं. मस्जिद में उनके पहनावे को लेकर रशीदी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं