प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या बढ़कर इस साल जून तक 47.8 करोड़ होने की उम्मीद है. इंटरनेट व मोबइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) व कांटर आईएमआरबी की एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है. इसके अनुसार सस्ते स्मार्टफोन, तीव्र कनेक्टिविटी व किफायती सेवाओं के चलते देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी.
इसके अनुसार देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या दिसंबर 2017 में 45.6 करोड़ रही जो दिसंबर 2016 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है. यह रिपोर्ट में मोबाइल इंटरनेट इन इंडिया 2017 में इस तरह की सेवाओं के लिए युवा विद्यार्थियों को सबसे प्रभावी ग्राहक के रूप में अंकित किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या जून 2018 तक बढ़कर 47.8 करोड़ होने की उम्मीद है. हैंडसेट कंपनियां और सस्ते स्मार्टफोन व फीचर फोन बना रहे हैं. दूरसंचार सेवा प्रदाता अब किफायती दरों पर बेहतर कनेक्टिविटी की पेशकश कर रहे हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इसके अनुसार देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या दिसंबर 2017 में 45.6 करोड़ रही जो दिसंबर 2016 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है. यह रिपोर्ट में मोबाइल इंटरनेट इन इंडिया 2017 में इस तरह की सेवाओं के लिए युवा विद्यार्थियों को सबसे प्रभावी ग्राहक के रूप में अंकित किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या जून 2018 तक बढ़कर 47.8 करोड़ होने की उम्मीद है. हैंडसेट कंपनियां और सस्ते स्मार्टफोन व फीचर फोन बना रहे हैं. दूरसंचार सेवा प्रदाता अब किफायती दरों पर बेहतर कनेक्टिविटी की पेशकश कर रहे हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं