विज्ञापन

मिजोरम की सबसे बुजुर्ग महिला फामियांगी का 117 वर्ष की आयु में निधन, परिवार में हैं 195 लोग 

फामियांगी ने 2023 के मिजोरम राज्य विधानसभा चुनावों में भी भाग लिया था. राज्य चुनाव आयोग ने उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया था.

मिजोरम की सबसे बुजुर्ग महिला फामियांगी का 117 वर्ष की आयु में निधन, परिवार में हैं 195 लोग 
  • मिजोरम की सबसे बुजुर्ग महिला फामियांगी का 22 जुलाई की सुबह 117 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
  • उनका जन्म 1908 में मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले के पांगखुआ गांव में हुआ था, उनके परिवार में कुल 195 सदस्य हैं.
  • फामियांगी ने 2023 के मिजोरम विधानसभा चुनावों में भाग लिया और इसके लिए चुनाव आयोग ने उनका सम्मान किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मिजोरम की सबसे बुजुर्ग महिला मानी जाने वाली फामियांगी का 22 जुलाई की सुबह निधन हो गया. वो 117 वर्ष की थीं. फामियांगी, मिजोरम के दक्षिणी लॉन्ग्टलाई जिले के पांगखुआ गांव की रहने वाली थीं. स्थानीय समुदाय के नेताओं द्वारा बनाए गए डॉक्‍यूमेंट के अनुसार, फामियांगी का जन्म 1908 में हुआथमंग और सुइसुंग के घर हुआ था.

परिवार में 195 लोग शामिल 

फामियांगी का विवाह हेइनावना से हुआ था, जिनसे उनके आठ बच्चे हुए. हेइनावना का भी निधन हो चुका है. फामियांगी की की विरासत में एक बड़ा और प्यारा परिवार शामिल है. उनके परिवार में कुल 195 सदस्‍य हैं. इनमें उनके 51 पोते-पोतियां, 122 परपोते-परपोतियां और रपोते-परपोतियों के 22 बच्‍चे शामिल हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV

चुनाव आयोग से मिला था सम्‍मान 

अपने उत्कृष्ट स्वास्थ्य और उत्साह के लिए जानी जाने वाली, फामियांगी ने 2023 के मिजोरम राज्य विधानसभा चुनावों में भी भाग लिया था. राज्य चुनाव आयोग ने उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

बिगड़ती गई सेहत और चल बसीं फामियांगी 

हाल के महीनों में, उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उनकी सेहत में गिरावट आने लगी. जुलाई यानी इसी महीने उनकी हालत और बिगड़ती चली गई. परिवार ने घ्‍र पर ही पूरी देखभाल की. इसकेबावजूद, मंगलवार सुबह करीब सात बजे उनका निधन हो गया. परिवार के लोगों ने शांतिपूर्वक उनका अंतिम संस्‍कार किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com