New Delhi:
संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में 45 मुद्दों पर सहमति बन गई है, जिन पर बहस होगी। लेकिन इसके बावजूद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने कहा है कि वह शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही महंगाई के मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव लाएगी। पहले आशंका जताई जा रही थी कि यह सत्र काफी हंगामेदार होगा, क्योंकि विपक्ष बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इससे पहले बुधवार को संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा था कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता लोकपाल बिल होगी। उन्होंने कहा कि लोकपाल के बाद उनकी प्राथमिकता व्हिसल ब्लोअर बिल और न्यायिक जवाबदेही बिल होंगे। वहीं दूसरी ओर, बीजेपी ने कहा कि वह इस सत्र में भ्रष्टाचार, काला धन, अलग तेलंगाना राज्य और किसानों की बढ़ती आत्महत्याओें के मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगी। साथ ही 2-जी घोटाला, मणिपुर में नाकेबंदी, जम्मू-कश्मीर और भारत−पाक रिश्तों समेत अन्य कई मुद्दे भी विपक्ष के पास हैं, जिन पर बहस होने की उम्मीद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मीरा कुमार, सर्वदलीय बैठक, शीतकालीन सत्र