यह ख़बर 20 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

विधायक मलखान सिंह 28 तक सीबीआई रिमांड पर

खास बातें

  • जोधपुर की विशेष अदालत ने भंवरी प्रकरण में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को 28 दिसम्बर तक सीबीआई रिमांड पर सौंप दिया है।
जोधपुर:

जोधपुर की विशेष अदालत (सीबीआई) ने लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में गिरफ्तार लूणी से कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को 28 दिसम्बर तक और भंवरी देवी के पति अमर सिंह को 22 दिसम्बर तक सीबीआई रिमांड पर सौंप दिया है। सीबीआई ने सोमवार रात को गिरफ्तार किए विधायक मलखान सिंह को अदालत में पेश किया था। सीबीआई ने अदालत से मलखान सिंह से पूछताछ के लिए रिमांड मांगा था। सीबीआई ने लापता नर्स भंवरी के पति अमर सिंह की रिमांड अवधि समाप्त होने पर पेश कर पूछताछ के लिए और रिमांड मांगा था। गौरतलब है कि गत एक सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नर्स भंवरी देवी प्रकरण में सीबीआई अब तक भंवरी देवी के पति अमर सिंह, राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा, कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई, मलखान सिंह बिश्नोई के भाई परसराम बिश्नोई समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com