इलाहाबाद:
तीर्थराज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ मेले में रविवार को मौनी अमावस्या के शाही स्नान पर संगम तट पर जनसमुद्र देखा गया। मानो दुनिया के सारे रास्ते महाकुंभ मेले की तरफ हो गए थे। नागा साधुओं के नेतृत्व में शुरू हुए इस सबसे बड़े शाही स्नान में शिरकत करने के लिए देश विदेश के श्रद्धालुओं के साथ बालीवुड हस्तियां संगम पहुंचे। मेला प्रशासन के मुताबिक चार करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर लगे महाकुंभ मेले के तीसरे और सबसे बड़े शाही स्नान के लिए 22 घाट बनाए गए थे। 18 हजार फीट क्षेत्र में बने घाटों पर तड़के से ही श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। चारों तरफ जय मां गंगे, हर-हर गंगे के उद्घोष गुंजायमान हो रहे थे।
महाकुंभ मेले की शान कहे जाने वाले नागा साधुओं की तड़के से जब पेशवई निकली तो संगम का दृश्य देखते ही बन रहा था।
ढोल-मंजीरा बजाते और अपने शस्त्रों को लहराते नागा साधु स्नान के लिए अपने अखाड़ों के साथ निकल रहे थे। लोग नागा साधुओं के महिला नागा साधुओं को बड़ी उत्सुकता और उत्साह से देख रहे थे।
इस विशेष स्नान पर सभी तेरह अखाड़ों के नागाओं ने डुबकी लगाई। जहां सबसे पहले महानिवार्णी अखाड़े ने स्नान किया तो सबसे बाद में निर्मल अखाड़े ने डुबकी लगाई। नागाओं के साथ लगभग सभी धमार्चार्यों और चारों पीठों के शंकराचार्यों ने भी संगम में स्नान किया।
मेला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक शाम 7 बजे तक करीब चार करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। मेलाधिकारी मणि प्रसाद मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला अभी भी जारी है, जो देर रात तक चलेगा। स्नानार्थियों की संख्या चार करोड़ को पार कर जाएगी। मेला प्रशासन ने तीन करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की उम्मीद जताई थी।
संगम स्नान करने आए संगीतज्ञ पंडित जसराज ने कहा कि मुझे अपने जीवन में इतना आनंद कभी नहीं आया, जितना आज मुझे त्रिवेणी संगम में स्नान करके महसूस हो रहा है। अद्भुद अनुभव है। चारों तरफ अद्भुद नजारा है।
आह्वान अखाड़े की तरफ से आमंत्रित महामंडलेश्वर के रूप में पेशवई में हिस्सा लेकर स्नान करने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मैंने हिंदुस्तान के सौ करोड़ हिंदुओं के कल्याण के लिए गंगा मां से प्रार्थना की है।
मेले में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के ससुर विलियम एस्टर भी शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ को अद्वितीय बताते हुए कहा कि मैं एक जगह पर इतनी भीड़ देखकर हैरान हूं। यह एकदम अलौकिक है।
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीती जिंटा, अभिनेता इमरान हाशमी, कुरैशी और फिल्म एवं टीवी सीरियल निमार्ता एकता कपूर भी महाकुंभ पहुंची। एकता कपूर ने संगम में डुबकी भी लगाई।
मौनी अमावस्या के शाही स्नान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अरुण कुमार स्वयं मेले में डेरा डालकर सुरक्षा इंतजामों की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मेले में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे। राज्य पुलिस, होमगार्ड और अर्धसैनिक बलों के करीब 40 हजार जवान मेले के कोने-कोने में तैनात थे। साथ ही जल पुलिस के जवान भी घाटों पर थे। सीसीटीवी कैमरों से मेले के कोने-कोने की निगरानी की जा रही थी।
तमाम इंतजामों के बीच मुक्ति मार्ग पर पलटून पुल की रेलिंग टूटने से एक महिला की मौत हो गई। इलाहाबाद के मण्डलायुक्त देवेश चतुवेर्दी ने बताया कि भीड़ के दबाव के चलते घटना हुई। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की बात सामने आई है। एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मकर संक्रांति से शुरू हुआ महाकुंभ मेला आगामी 10 मार्च तक चलेगा। इलाहाबाद में महाकुंभ मेला 12 साल बाद लगा है। इससे पहले यहां वर्ष 2000 में महाकुंभ मेला लगा था।
गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर लगे महाकुंभ मेले के तीसरे और सबसे बड़े शाही स्नान के लिए 22 घाट बनाए गए थे। 18 हजार फीट क्षेत्र में बने घाटों पर तड़के से ही श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। चारों तरफ जय मां गंगे, हर-हर गंगे के उद्घोष गुंजायमान हो रहे थे।
महाकुंभ मेले की शान कहे जाने वाले नागा साधुओं की तड़के से जब पेशवई निकली तो संगम का दृश्य देखते ही बन रहा था।
ढोल-मंजीरा बजाते और अपने शस्त्रों को लहराते नागा साधु स्नान के लिए अपने अखाड़ों के साथ निकल रहे थे। लोग नागा साधुओं के महिला नागा साधुओं को बड़ी उत्सुकता और उत्साह से देख रहे थे।
इस विशेष स्नान पर सभी तेरह अखाड़ों के नागाओं ने डुबकी लगाई। जहां सबसे पहले महानिवार्णी अखाड़े ने स्नान किया तो सबसे बाद में निर्मल अखाड़े ने डुबकी लगाई। नागाओं के साथ लगभग सभी धमार्चार्यों और चारों पीठों के शंकराचार्यों ने भी संगम में स्नान किया।
मेला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक शाम 7 बजे तक करीब चार करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। मेलाधिकारी मणि प्रसाद मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला अभी भी जारी है, जो देर रात तक चलेगा। स्नानार्थियों की संख्या चार करोड़ को पार कर जाएगी। मेला प्रशासन ने तीन करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की उम्मीद जताई थी।
संगम स्नान करने आए संगीतज्ञ पंडित जसराज ने कहा कि मुझे अपने जीवन में इतना आनंद कभी नहीं आया, जितना आज मुझे त्रिवेणी संगम में स्नान करके महसूस हो रहा है। अद्भुद अनुभव है। चारों तरफ अद्भुद नजारा है।
आह्वान अखाड़े की तरफ से आमंत्रित महामंडलेश्वर के रूप में पेशवई में हिस्सा लेकर स्नान करने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मैंने हिंदुस्तान के सौ करोड़ हिंदुओं के कल्याण के लिए गंगा मां से प्रार्थना की है।
मेले में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के ससुर विलियम एस्टर भी शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ को अद्वितीय बताते हुए कहा कि मैं एक जगह पर इतनी भीड़ देखकर हैरान हूं। यह एकदम अलौकिक है।
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीती जिंटा, अभिनेता इमरान हाशमी, कुरैशी और फिल्म एवं टीवी सीरियल निमार्ता एकता कपूर भी महाकुंभ पहुंची। एकता कपूर ने संगम में डुबकी भी लगाई।
मौनी अमावस्या के शाही स्नान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अरुण कुमार स्वयं मेले में डेरा डालकर सुरक्षा इंतजामों की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मेले में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे। राज्य पुलिस, होमगार्ड और अर्धसैनिक बलों के करीब 40 हजार जवान मेले के कोने-कोने में तैनात थे। साथ ही जल पुलिस के जवान भी घाटों पर थे। सीसीटीवी कैमरों से मेले के कोने-कोने की निगरानी की जा रही थी।
तमाम इंतजामों के बीच मुक्ति मार्ग पर पलटून पुल की रेलिंग टूटने से एक महिला की मौत हो गई। इलाहाबाद के मण्डलायुक्त देवेश चतुवेर्दी ने बताया कि भीड़ के दबाव के चलते घटना हुई। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की बात सामने आई है। एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मकर संक्रांति से शुरू हुआ महाकुंभ मेला आगामी 10 मार्च तक चलेगा। इलाहाबाद में महाकुंभ मेला 12 साल बाद लगा है। इससे पहले यहां वर्ष 2000 में महाकुंभ मेला लगा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं