विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

केरल में थ्री और फोर स्टार होटलों में फिर खुलेंगे बार, ताड़ी भी परोसी जाएगी...

केरल सरकार ने मयखानों के समय में भी बदलाव किया है...

केरल में थ्री और फोर स्टार होटलों में फिर खुलेंगे बार, ताड़ी भी परोसी जाएगी...
केरल सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नई शराब नीति को मंजूरी दी. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
थ्री तथा फोर स्टार होटलों में बंद पड़े बार को खोलने की अनुमति मिलेगी.
पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुले रहेंगे बार.
शराब पीने की न्यूनतम आयु 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई.
तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुरुवार को नई शराब नीति को मंजूरी दी, जिसके तहत थ्री तथा फोर स्टार होटलों में बंद पड़े बार को खोलने की अनुमति मिलेगी. 

इसके साथ ही मयखानों के समय में हालांकि बदलाव किया गया है. यह पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि पर्यटन स्थलों पर ये बार सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे. शराब पीने की न्यूनतम आयु 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने नई नीति की घोषणा करते हुए कहा कि वह शराब रोधी आंदोलनकारियों का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन 'यह संभव तथा व्यवहारिक समाधान नहीं है' और इसलिए उन्हें नई नीति लेकर सामने आना पड़ा.

उन्होंने कहा कि स्टार होटलों में ताड़ी भी परोसी जा सकेगी, जबकि पहले इसकी मंजूरी नहीं थी.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: