दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के मोस्ट वांटेड आतंकी फैयाज अहमद लोन को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले आतंकी फैयाज को श्रीनगर से दबोचा है. इसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम था और यह 2015 से ही फरार चल रहा था. साल 2007 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच शूटआउट हुआ था, उसी मामले में यह फरार था. इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने गैरजमानती वारंट भी जारी किया था.
दरअसल, 2007 में दिल्ली के डीडीयू मार्ग में स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच एक बड़ा शूटआउट हुआ था, उसके बाद एक पाकिस्तानी जबकि 3 कश्मीरी आतंकी पकड़े गए थे. 2007 में लोअर कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया था, लेकिन 2015 में हाइकोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा सुना दी थी. तबसे फ़ैयाज़ भागा हुआ था. अभी उसके 2 साथियों की तलाश जारी है. 2007 में पकड़े गए 4 लोगों में फ़ैयाज़ भी शामिल था.
इससे पहले सोमवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को मार गिराया है. मौके से 2 एके-47 राइफल, एक एसएलआर, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किये गए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकियों के ठिकाने के बारे में सटीक जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए. इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. उनका इलाज जारी है.
इससे पहले सोमवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को मार गिराया है. मौके से 2 एके-47 राइफल, एक एसएलआर, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किये गए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकियों के ठिकाने के बारे में सटीक जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए. इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. उनका इलाज जारी है.
Video: सुषमा स्वराज बोलीं- पाकिस्तान ने दूसरी बार गलती की तो छोडे़ंगे नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं