
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईटीआर के नियम बदलाव
गाड़ियों के बीमा के नियम भी बदले
IRCTC ट्रैवल इंश्योरेंस के लिये देना होगा बीमा
आयकर रिटर्न भरने की अंतिम दिन तक सवा पांच करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल
IRCTC का ट्रैवल इंश्योरेंस
अगर आप IRCTC के जरिये टिकट बुक कर रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस के लिये अब प्रीमियम जमा करना होगा. इसके लिये एक रुपये तक का प्रीमियम देना पड़ सकता है. इसके लिये बस आपको एक क्लिक करना होगा. हालांकि यह यात्री पर निर्भर करेगा कि वह इस सुविधा को लेना चाहता है या नहीं. अगर यात्री ने इंश्योरेंस लिया है और यात्रा के दौरान दुर्घटना में यदि यात्री की मौत होती है, तो बीमा के तहत उसको 10 लाख रुपये तक दिया जाएगा. शरीर के अंग खराब होने पर 7.5 लाख और घायलों को दो लाख रुपये दिया जाएगा.
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना है बेहद आसान - स्टेप बाई स्टेप गाइड
इनकम टैक्स रिटर्न में बदलाव
इस नये नियम के तहत अब अगर 1 सितंबर से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जाता है तो 5000 रुपये की पेनाल्टी चुकानी पड़ेगी. 5 लाख रुपये की सालाना आय वालों को 1 हजार जुर्माना देना होगा. सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा आय वाले अगर 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल करते हैं तो उनको 5 हजार रुपये की पेनाल्टी देनी होगी. 1 जनवरी 2019 से रिटर्न फाइल करने पर 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा.
नीरव मोदी की कंपनी से आभूषण खरीदने वाले 50 अमीरों के ITR की दोबारा जांच करेगा इनकम टैक्स विभाग
पोस्ट पेमेंट बैंक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बहुप्रतिक्षित ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की शुरुआत करेंगे. देश के प्रत्येक जिले में इस बैंक की कम से कम एक शाखा अवश्य होगी और इससे ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय सेवाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकेगा. सरकार इस साल के अंत तक सरकार 1.55 लाख डाक घर शाखाओं को आईपीपीबी सेवा के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा देशभर में 3,250 डाकघरों के माध्यम से भी बैंक की सेवायें प्राप्त की जा सकेंगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के इन डाकघरों के 11,000 के करीब पोस्टमैन सीधे दरवाजे पर बैंकिंग सेवायें देने के लिये उपलब्ध होंगे.
ITR 2018: जल्द फाइल आयकर रिटर्न, नहीं तो 10000 रुपये तक का है जुर्माना
तंबाकू उत्पादों पर नई चेतावनी का नियम
आज से सभी तंबाकू उत्पादों और सिगरेट के पैकटों पर एक नैशनल टोल फ्री नंबर (क्विटलाइन नंबर) छपा होगा. इसका मकसद है कि इसको छुड़वाने में मदद की जा सके. इसके अलावा, 85 फीसदी हिस्से में बड़ी चित्रात्मक तस्वीरें होंगी और चेतवानी वाले मैसेज होंगे. क्विटलाइन नंबर 1800-11-2356 है. इसमें नशे की लत छोड़ने के मुफ्त में सुझाव दिया जाहगा.
इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या पहुंची पांच करोड़
गाड़ियों के बीमा के नियम में बदलाव
अगर आप सितंबर में महीने में दोपहिया या कोई चार पहिया गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके लिये महंगा पड़ेगा क्योंकि अब आज से लागू हो रहे नये नियम के मुताबिक नई कार और दोपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए क्रमश: 3 साल और 5 साल का अपफ्रंट इंश्योरेंस कवर लेना पड़ेगा. इससे गाड़ी की शुरुआती कीमत बढ़ जाएगी. हालांकि इससे हर साल बीमा के नवीनीकरण से छुट्टी मिल जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं