विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2017

चीन को भारतीय इलाकों के नाम बदलने का अधिकार नहीं, भारत ने जताया कड़ा विरोध

चीन को भारतीय इलाकों के नाम बदलने का अधिकार नहीं, भारत ने जताया कड़ा विरोध
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि चीन को भारतीय स्थानों के नाम बदलने का कोई अधिकार नहीं है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन ने अरुणाचल प्रदेश के छह स्थानों के नाम बदले
नायडू ने कहा, अरुणाचल की हर एक इंच जमीन भारत की
सिर्फ नाम बदलने से वह कानूनी वैद्य नहीं हो सकता
नई दिल्ली: भारत ने अरुणाचल के छह स्थानों का नाम बदलने और इन नामों को स्टैंडरडाइज करने के चीन के फैसले पर कड़ा एतराज़ जताया है. गुरुवार को भारत ने साफ कर दिया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है. चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में छह स्थानों के चीनी नाम का एलान करने के बाद भारत और चीन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. गुरुवार को शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने साफ शब्दों में दोहराया कि अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा है और चीन के पास भारतीय इलाकों के नाम बदलने का अधिकार नहीं है.

वैंकेया नायडू ने कहा, "अरुणाचल प्रदेश की हर एक इंच जमीन भारत की है. भारतीय शहरों का नाम बदलने का हक चीन के पास नहीं है." दरअसल दलाई लामा के अरुणाचल दौरे के ठीक बाद चीन ने यह पहल की.

चीनी सरकार के सरकारी आर्डर में पहला नाम है वो गायनलिंग...शायद ये तवांग शहर के पास बना उर्गेनलिंग मठ है. दूसरी जगह है मेचुका जिसका नाम मेनकूका कर दिया गया है, जहां भारतीय वायु सेना ने हाल में एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड और एक हवाई पट्टी भी बनाई है. तीसरा बूमो ला शायद बुमला है जो तवांग से आधे घंटे के फासले पर है. मिला री शायद तिब्बती संत मिला रेस्पा के नाम पर रखा गया है. एक और इलाके का नाम रखा है कोईदेंगारबो री. आखिरी छठी जगह है नामकापब री जो शायद नामका चू के पास है. यहीं 1962 में भारतीय सेना की सातवीं इन्फेन्टरी ब्रिगेड को चीनी सेना ने बुरी तरह हराया था.

चीन सरकार के कदम पर कड़ा एतराज़ जताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है और किसी भी इलाके का सिर्फ नाम बदलने से वह कानूनी वैद्य कैसे हो सकता है.

अगर चीन आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और सर्च इंजनों पर चीनी शब्दों के प्रयोग के लिए दबाव डालता है तो आने वाले दिनों में भारत और चीन के बीच तनाव और बढ़ेगा. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में वह अरुणाचल प्रदेश के कुछ और इलाकों के नाम का एलान कर सकते हैं. ज़ाहिर है...दलाई लामा के अरुणाचल दौरे के कुछ ही दिन बाद उठा यह विवाद जल्दी खत्म होगा इसके आसार फिलहाल नहीं दिखाई देते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com