विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 21, 2023

सर्दी-ज़ुकाम के लिए आमतौर पर छोटे बच्चों को दिए जाने वाले इस कफ़ सिरप पर भारत ने लगाया बैन

फिक्स्ड-ड्रग कॉम्बिनेशन में क्लोफ़ेनिरामिन मैलिएट (Chlorpheniramine Maleate या CPM) और फ़िनाइलेफ़्रिन (Phenylephrine) शामिल हैं - यह वह दवा संयोजन है, जिसका इस्तेमाल अक्सर सामान्य सर्दी के लक्षणों के इलाज के लिए सिरप या गोलियों में किया जाता है.

Read Time: 3 mins
सर्दी-ज़ुकाम के लिए आमतौर पर छोटे बच्चों को दिए जाने वाले इस कफ़ सिरप पर भारत ने लगाया बैन
फिक्स्ड-ड्रग कॉम्बिनेशन में CPM और Phenylephrine शामिल हैं, जिसका इस्तेमाल अक्सर सर्दी के इलाज के लिए सिरप में किया जाता है...
मुंबई:

दुनियाभर में खांसी की दवा, यानी कफ़ सिरप से जुड़ी कम से कम 141 बच्चों की मौतों के मद्देनज़र भारत में दवा नियामक ने चार साल से कम उम्र के बच्चों में सर्दी से बचाव के लिए दिए जाने वाले ड्रग-कॉम्बिनेशन (दवाओं के संयोजन) के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है, तथा आदेश दिया है कि दवाओं पर उचित लेबल लगाया जाना चाहिए.

समाचार एजेंसी रॉयटर की एक ख़बर के मुताबिक, नियामक का कहना है कि नवजातों तथा शिशुओं में अस्वीकृत एंटी-कोल्ड ड्रग फॉर्मूलेशन के इस्तेमाल को लेकर उपजी चिंताओं के बाद विचार-विमर्श किया गया, और नतीजतन उक्त आयु वर्ग के लिए उस ड्रग-कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल नहीं करने की सिफ़ारिश की गई.

यह आदेश वर्ष 2019 से अब तक हुई कई बच्चों की मौत, जो अधिकारियों के अनुसार देश में बने ज़हरीले कफ़ सिरप से जुड़ी हैं, के बाद दिया गया है. इन मौतों में पिछले साल के मध्य से गाम्बिया, उज़्बेकिस्तान और कैमरून में हुईं कम से कम 141 मौतें शामिल हैं.

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत के भीतर भी 2019 में देश में ही बनाए गए कफ़ सिरप का सेवन करने से कम से कम 12 बच्चों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से विकलांग हो गए.

कम कीमत पर जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति के कारण भारत को अक्सर 'विश्व की फ़ार्मेसी' करार दिया जाता है.

फिक्स्ड-ड्रग कॉम्बिनेशन (FDC या तयशुदा दवाओं का संयोजन) पर नियामक का आदेश 18 दिसंबर को जारी किया गया था और बुधवार को सार्वजनिक किया गया, जिसमें दवा निर्माताओं को अपने उत्पादों पर चेतावनी के साथ लेबल लगाने की ज़रूरत होगी - "FDC का इस्तेमाल 4 साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाना चाहिए..."

फिक्स्ड-ड्रग कॉम्बिनेशन में क्लोफ़ेनिरामिन मैलिएट (Chlorpheniramine Maleate या CPM) और फ़िनाइलेफ़्रिन (Phenylephrine) शामिल हैं - यह वह दवा संयोजन है, जिसका इस्तेमाल अक्सर सामान्य सर्दी के लक्षणों के इलाज के लिए सिरप या गोलियों में किया जाता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी पांच साल से कम उम्र के बच्चों में खांसी और सर्दी के लक्षणों के इलाज के लिए ओवर-द-काउंटर कफ़ सिरप या दवाओं के इस्तेमाल की सिफ़ारिश नहीं करता है.

भारतीय अधिकारियों ने जून माह से ही कफ़ सिरप निर्यात के लिए अनिवार्य परीक्षण शुरू कर दिया है और दवा निर्माताओं की जांच भी बढ़ा दी है. जिन दवा निर्माताओं के कफ़ सिरप बच्चों की मौत से जुड़े थे, उन्होंने किसी भी गलत काम से इंकार किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली शराब घोटाला केस : गिरफ्तारी और CBI रिमांड के खिलाफ CM केजरीवाल की याचिका पर HC में सुनवाई आज
सर्दी-ज़ुकाम के लिए आमतौर पर छोटे बच्चों को दिए जाने वाले इस कफ़ सिरप पर भारत ने लगाया बैन
नीरज बवाना Vs हिमांशु भाऊ : दिल्‍ली के 2 डॉन में क्‍यों छिड़ गई जंग, जानिए पूरी कहानी
Next Article
नीरज बवाना Vs हिमांशु भाऊ : दिल्‍ली के 2 डॉन में क्‍यों छिड़ गई जंग, जानिए पूरी कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com