शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी के स्ट्रक्चर उसकी फंक्शनिंग, सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को और इंप्रूव करने के लिए भी हाई लेवल कमेटी से रिकमेंडेशन लिया जाएगा. हम जीरो एरर की परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. छात्र देश के भविष्य हैं . हम राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि अफवाह न फैलाई जाए. इस मामले में राजनीति न की जाए. सरकार किसी भी सुधार के लिए तैयार है.
#WATCH | Union Education Minister Dharmendra Pradhan says, "Some irregularities have come to the notice of the government. We take responsibility for it. I would like to request the students very politely not to believe in rumours..." pic.twitter.com/TXNRWB4BX7
— ANI (@ANI) June 20, 2024
जानें 10 प्रमुख बातें
- नीट परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. विद्यार्थियों का हित हमारी प्राथमिकता है.
- इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा.
- हम नीट एग्जाम मामले में हाई लेवल कमेटी बना रहे हैं, जो पूरे केस की जांच करेगी.
- जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- हम लगातार बिहार सरकार के संपर्क में हैं और पटना से हमारे पास कुछ जानकारी आ रही है.
- मैं इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, जीरो एरर परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
- नीट परीक्षा की जिम्मेदारी हम लेते हैं. पूरे मामले की तह तक जाएंगे, ताकि आगे ऐसी बातें सामने न आए.
- परीक्षा की पारदर्शिता के साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे.
- प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ एरर स्पेसिफिक रूप से हुआ है.
- नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी (NTA) हो या एनटीए में कोई भी बड़ा व्यक्ति, अगर दोषियों के खिलाफ एक्शन लेंगे
#WATCH | Union Education Minister Dharmendra Pradhan says, "The government is committed to your future. We assure you that the govt will always adopt a transparent process & practice to protect your interest...Have faith on govt and the system. Nothing wrong can be tolerated by… pic.twitter.com/I2h1hyPuLZ
— ANI (@ANI) June 20, 2024
मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी इंट्रेस टेस्ट यानी NEET एग्जाम विवाद गहराता जा रहा है. परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में देशभर से 20 से ज्यादा याचिकाएं दर्ज की गई हैं. इस मामले में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी सवालों के जवाब दिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं