विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2019

कुमार विश्वास ने कहा-कांग्रेस के दरवाजे पर सर जी मांगें छांव, माथा ठोंका, छाती पीटी...

होली के मौके पर कवि कुमार विश्वास(Kumar Vishwas) ने कई ट्वीट कर हास-परिहास किया. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर अमित शाह तक पर इशारे कर ....जोगीरा सारारारारा किया.

कुमार विश्वास ने कहा-कांग्रेस के दरवाजे पर सर जी मांगें छांव, माथा ठोंका, छाती पीटी...
कवि कुमार विश्वास की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

होली के मौके पर कवि कुमार विश्वास(Kumar Vishwas) ने कई ट्वीट कर हास-परिहास किया. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर अमित शाह तक पर इशारे कर ....जोगीरा सारारारारा किया. कुमार विश्वास ने एक ट्वीट के जरिए यूपी में सपा-बसपा गठबंधन और अखिलेश से चाचा शिवपाल की नाराजगी पर तंज कसा. उन्होंने कहा- मोटा भाई ने कर डाला है इतना मजबूर, बुआ-बबुआ पास हो गए, चाचा हो गए दूर...!!!" जोगीरा सारारारारा. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा-"कांग्रेस के दरवाज़े पर सर जी मांगें छांव, माथा ठोंका, छाती पीटी, मिला न घण्टा भाव...!!!" जोगीरा सारारारारा.

भारतीय सेना का भी जोश चढ़ाते हुए कुमार विश्वास बोले-
हिन्दुस्तानी सेना को जब आ जाता है तैश
उड़े हवा में हाफ़िज़ वाफिज़, पानी मांगे जैश...!!!"

 

 

और भी किए ट्वीट
कुमार विश्वास का ट्विटर हैंडल होलियाना मूड में दिखा. उन्होंने राजनीतिक तंज के अलावा शुभकामना संदेश भी दिए. एक ट्वीट में कुमार विश्वास ने कहा-"थिरक उट्ठे ज़माना भूलकर खुद आप होली में 
दिलों में प्यार की ऐसी बजे इक थाप होली में 
जो पिछले वर्ष भर में इस सियासत ने हमें सौंपे
जला डालें चलो सारे कलुष, सब कल पाप होली में...!!!"

दूसरे ट्वीट में कुमार विश्वास ने कहा-"विजित हो ईर्ष्या की अनबुझी हर जंग होली में 
मुहब्बत की पिएं हम सब मिलाकर भंग होली में 
मेरे ईश्वर मेरे अल्लाह! हिन्दुस्तां पे चढ़ जाए
भगत सिंह का दुलारा वो बसंती रंग होली में..."

वीडियो- आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटाया 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com