विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2022

श्रीनगर विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाने का लालच देकर डीयू के प्रोफेसर से 40 लाख रूपये की ठगी

श्रीनगर विश्वविद्यालय (Srinagar University) कुलपति बनवाने का लालच देकर दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज (Satyawati College) के एक प्रोफेसर (Professor) से कथित रूप से 40 लाख रुपए ठगने को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

श्रीनगर विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाने का लालच देकर डीयू के प्रोफेसर से 40 लाख रूपये की ठगी
 पीडि़त ने इसकी शिकायत थाने में दी. 
फरीदाबाद:

श्रीनगर विश्वविद्यालय (Srinagar University) कुलपति बनवाने का लालच देकर दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज (Satyawati College) के एक प्रोफेसर (Professor) से कथित रूप से 40 लाख रुपए ठगने को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान पानीपत के हल्दाना गांव के निवासी नरेंद्र (48 वर्ष) के रूप में हुई है जो नौवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. सिंह के अनुसार आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर 31 में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर 29 में रह रहे दिल्ली के अशोक विहार स्थित सत्यवती कॉलेज के प्रोफेसर तरुण कुमार ने पुलिस से शिकायत की कि कई वर्ष पूर्व कॉलेज में उनकी आरोपी से मुलाकात हुई थी और आरोपी ने अपने आप को राजनीति में प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए उन्हें श्रीनगर विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाने का लालच दिया. कुमार के अनुसार वह उसकी बातों में आ गये जिसके पश्चात नरेंद्र ने इसके लिए उनसे 40 लाख रुपए में सौदा किया. प्रोफेसर के अनुसार उन्होंने 2019 में आरोपी को रिश्वत के तौर पर 40 लाख रुपए दिए थे परंतु पैसे लेने के बाद आरोपी आनाकानी करने लगा और उसने पैसे नहीं लौटाए.

शिकायत के अनुसार , काफी समय तक पैसों की मांग करने पर आरोपी ने प्रोफेसर को केवल छह लाख रुपए ही वापिस दिए और बाकी पैसे वह हड़प गया. पीडि़त ने इसकी शिकायत थाने में दी जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम के अभी तक कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है . परंतु डर के कारण किसी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत नहीं की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com