विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2020

कंगना रनौत की फ्लाइट में हंगामा मचने से DGCA नाराज, एयरलाइन कंपनियों को दी कड़ी चेतावनी

डीजीसीए ने जोर देते हुए कहा कि अक्सर देखा गया है कि यथोचित प्रयासों में कमी के कारण एयरलाइंस इन नियमों का पालन करने में नाकाम साबित होती हैं.

कंगना रनौत की फ्लाइट में हंगामा मचने से DGCA नाराज, एयरलाइन कंपनियों को दी कड़ी चेतावनी
कंगना की विमान यात्रा के दौरान ‘सुरक्षा का उल्लंघन’
नई दिल्ली:

इंडिगो की फ्लाइट से चंडीगढ़ से मुंबई जा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फ्लाइट में फोटोग्राफी के लिए मीडिया कर्मियों के बीच मची अफरा-तफरी और कोरोना प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा नियमों का पालन नहीं होने से नाराज विमानन नियामक DGCA ने चेतावनी दी है. डीजीसीए ने एयरलाइंस कंपनियों से कहा कि यदि सरकारी नियमों के खिलाफ एयरक्राफ्ट में किसी को भी फोटो लेते हुए पाया गया तो दो हफ्ते के लिए उस रूट पर फ्लाइट के परिचालन को रद्द कर दिया जाएगा. 

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शनिवार को बयान में एयरलाइन कंपनियों को याद दिलाया कि एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के नियम 13 के तहत, जो कि फोटोग्राफ्री  से जुड़ा है, कोई भी व्यक्ति फ्लाइट में फोटो नहीं लेगा. डीजीसीए ने कहा कि अगर कोई फोटोग्राफी करता पाया गया तो उस मार्ग में उड़ान को 2 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.  

डीजीसीए ने जोर देते हुए कहा कि अक्सर देखा गया है कि यथोचित प्रयासों में कमी के कारण एयरलाइंस इन नियमों का पालन करने में नाकाम साबित होती हैं. डीजीसीए ने विमान परिचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अब से इस तरह का उल्लंघन होता है तो उस स्थिति में फ्लाइट का परिचालन उस रूट पर अगले 15 दिन के लिए रद्द कर दिया जाएगा. फ्लाइट के परिचालन को तभी बहाल किया जाएगा जब एयरलाइन कंपनी उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सभी जरूरी दंडात्मक कार्रवाई करेगी.     

भाषा की खबर के मुताबिक, इससे पहले, डीजीसीए ने इंडिगो को चंडीगढ़-मुंबई की उसकी उड़ान में मीडियाकर्मियों द्वारा सुरक्षा और सामाजिक दूरी के नियमों के कथित उल्लंघन के लिए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था. यह घटना उस वक्त हुई थी, जब उड़ान से कंगना रनौत ने यात्रा की थी. वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने ऐसे कुछ वीडियो देखे हैं जिसमें मीडियाकर्मी बुधवार को 6ई264 उड़ान में एक दूसरे से बहुत सटकर खड़े थे. यह सुरक्षा और सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन की तरह है. हमने विमानन कंपनी इंडिगो को इस घटना पर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.''

इस मामले पर बयान के लिए पीटीआई-भाषा के आग्रह पर इंडिगो ने कहा, ‘‘हमने नौ सितंबर को चंडीगढ़ से मुंबई के लिए 6ई264 उड़ान से संबंधित मामले में डीजीसीए को अपना बयान दे दिया है.'' विमानन कंपनी ने कहा, ‘‘हम फिर से दोहराना चाहेंगे कि हमारे पायलट के साथ ही चालक दल के सदस्यों ने तस्वीरें खींचने पर रोक, सामाजिक दूरी का पालन करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए घोषणा करने समेत सभी जरूरी नियमों का पालन किया था.'' इंडिगो ने कहा कि उसने उड़ान के बाद इस मामले का रिकॉर्ड तैयार करने के लिए जरूरी प्रक्रिया का भी पालन किया.

(भाषा के इनपुट के साथ)

वीडियो: कंगना रनौत की फ्लाइट में हंगामा, DGCA ने इंडिगो से मांगी रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com