
- दिल्ली एनसीआर में मॉनसून के आगमन के साथ लगातार बारिश का दौर शुरू हो गया है और कई इलाकों में बारिश हो रही है
- भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है
- आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दिल्ली एनसीआर में मॉनसून आने के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया है और आए दिन बारिश हो रही है. ऐसे में आपको भी लग रहा होगा कि आज दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा और घर से निकलते हुए छाता लेकर निकलें या फिर नहीं निकले तो आपको बता दें कि आईएमडी के मुताबिक आज भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस वजह से आपको हवा में उसम भी महसूस हो सकती है. इसके अलावा आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. दिनभर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं