अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10,000 से ज्यादा हो गई है. न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की मौत हुई और इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 10,056 तक पहुंच गया है. न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी का ''सबसे बुरा दौर अब खत्म'' हुआ. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की योजना पर काम कर रहे थे. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत की संख्या 10,000 के पार जाने की घोषणा करने के बाद क्यूमो ने कहा, "मेरा मानना है कि अब हम सामान्य स्थिति की की ओर बढ़ने की शुरुआत कर सकते हैं."
कोरोनावायरस के कहर से सबसे ज़्यादा प्रभावित शहरों में से एक न्यूयार्क में दुनिया के ज़्यादातर देशों से भी ज़्यादा मरीज़ सामने आए, और समूचे संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई मौतों में से लगभग आधी सिर्फ न्यूयार्क में ही हुईं. क्या न्यूयार्क के नेताओं ने बाकी देश और दुनिया से अलग कोई तरीका अपनाया था, जिसकी वजह से यहां ऐसा हुआ...? क्यों न्यूयार्क में सबसे ज़्यादा बरपा कोरोनावायरस का कहर...? क्यों न्यूयार्क में सबसे ज़्यादा बरपा कोरोनावायरस का कहर...? पिछले कुछ दिनों में न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू कौमो ने बार-बार कहा कि जनसंख्या घनत्व तथा न्यूयार्क आने वाले विदेशी पर्यटकों की भारी संख्या की वजह से न्यूयार्क शहर इस संक्रामक बीमारी के लिए आदर्श ब्रीडिंग ग्राउंड बनकर रह गया
न्यूयार्क में हर साल छह करोड़ से भी ज़्यादा पर्यटक आते हैं, और अधिकतर यात्रियों के लिए न्यूयार्क ही अमेरिका का प्रवेश द्वार साबित होता है, यानी वायरस से संक्रमित होने के बाद अमेरिका पहुंचने वाले किसी भी शख्स के सबसे पहले न्यूयार्क पहुंचने के सबसे ज़्यादा आसार रहते हैं. इसी शहर में ज़रूरत से ज़्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके भी हैं, जहां संपन्न लोग नहीं बसते. ब्रॉन्क्स और क्वीन्स जैसे इलाकों में, जहां रहने वाले बहुत-से लोग पहले से ही बीमारियों की चपेट में हैं, और उन्हें उचित मेडिकल देखभाल भी नसीब नहीं हो पाती, COVID-19 का सबसे ज़्यादा असर हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं