Coronavirus India latest Updates: भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 26,917 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1975 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 826 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 5914 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :
दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के अस्पताल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें डॉक्टर, नर्सेस और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है. 22 अप्रैल को 140 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें डॉक्टर, नर्सेस और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल था.
झारखंड में रविवार को 15 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. रोजाना सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ताजा सामने आए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है. राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक डी के सिंह ने कहा कि जांच के लिए 242 नमूने लिए गए थे जिनमें से 15 में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2918 हो गया. पिछले 24 घंटों में यहां 293 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में सिर्फ 8 मरीज ठीक हुए. अब तक यहां कुल 877 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में मरीजों का रिकवरी रेट गिरकर 30% हो गया है जबकि 2 दिन पहले यह 34% था.
कोरोना मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. रिपोर्ट में सरकार ने कहा है कि उसने 52,094 वेंटिलेटर के लिए खरीद आदेश जारी किया है और 30 अप्रैल तक 10,500 भारत पहुंच जाएंगे. 30 मई तक 30,000 और 30 जून तक अतिरिक्त 18,000 वेंटिलेटर आने की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने राज्यों को 2,83,910 पीपीई किट और 20,52,417 एन 95 मास्क दिए हैं.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 8 हजार पार कर गया है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 440 नए मामले सामने आए और इस दौरान 19 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 358 मामले और 12 लोगों की मौत सिर्फ मुंबई में हुई है. वहीं, मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5407 हो गया है.
देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के बीच एक अच्छी खबर भी आई है. देशभर में अब 8 राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इन आठों राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अब कोरोना को कोई मामला नहीं है. इस लिस्ट में त्रिपुरा नया नाम है. त्रिपुरा के अलावा गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप अब कोरोना फ्री हो चुके हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान आरएसएस सक्रिय है, संगठन राहत कार्य में जुटा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ ही संघ कार्यकर्ता कोविड-19 के मद्देनजर सभी नियमों और सावधानियों का पालन कर रहे हैं. भारत ने इस महामारी का प्रभावी रूप से मुकाबला किया क्योंकि सरकार और लोगों ने इस संकट से निपटने के लिए आगे बढ़कर काम किया है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को राज्य में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 461 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत इस वायरस के चलते हुई. राज्य में अब तक इस वायरस के संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदश में गौतम बुद्ध नगर में जनपद रविवार तीन और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके साथ ही इस जनपद कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो गई है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि रविवार को 92 लोगों की जांच रिपोर्ट आई हैं, जिससे 89 लोगों में संक्रमण नहीं होने और तीन के संक्रमित होने की बात सामने आयी.
भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 26,917 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1975 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है.
जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं. सभी 29 मामले कश्मीर क्षेत्र से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा अब 523 हो गया है जिसमें से 466 मामले कश्मीर घाटी में जबकि 57 जम्मू क्षेत्र के हैं. जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने यह जानकारी दी.
29 more positive #COVID19 cases have been reported in last 24 hours from J&K. All 29 cases are from Kashmir Division. Toll now reaches 523, of which 466 cases are in Kashmir valley and 57 in Jammu Division: Department of Information & Public Relation, Jammu and Kashmir
- ANI (@ANI) April 26, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण जहां चिंता का विषय है तो वहीं कोरोना के कारण मुंबई में 2 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई है. राज्य में 100 से भी ज़्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. रविवार तक राज्य में 107 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
निजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्मद साद के वकील ने यह दावा किया है कि मोहम्मद साद का कोरोना का टेस्ट हो गया है जो नेगेटिव आया है. ये टेस्ट सरकार ने करवाया है. उनका दावा है मौलाना साद कल दिल्ली पुलिस की जांच में शामिल हो सकते हैं.
गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खास निर्दश जारी किए हैं. प्रशासन ने कहा है कि सभी गाजियाबाद में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी सुबह 9 बजे तक यूपी बॉर्डर से दिल्ली चले जाएं. साथ ही ऐसे कर्मचारी शाम 6 बजे के बाद और 9 बजे तक दिल्ली से यूपी में आ जाएं.
Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan visits AIIMS Trauma Centre which has been converted into dedicated COVID-19 hospital pic.twitter.com/NMMBVJlXVy
- ANI (@ANI) April 26, 2020
Kanpur's Kuli Bazaar area has been declared COVID19 'Red Zone', movement of people in the area is restricted, with exemptions for essential services. Sector magistrate Inderjeet Verma says,"All entry/exit points are being monitored with the help of CCTV cameras". pic.twitter.com/stCSYP1VNA
- ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2020
12 railway coaches converted into isolation ward for the COVID19 patients at Moradabad railway station pic.twitter.com/Jh4xDxUqyw
- ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2020