विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India latest Updates: भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 26,917 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1975 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 826 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 5914 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :

दिल्ली : डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के अस्पताल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें डॉक्टर, नर्सेस और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है. 22 अप्रैल को 140 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें डॉक्टर, नर्सेस और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल था.
झारखंड में एक दिन में कोरोनावायरस के 15 मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 82
झारखंड में रविवार को 15 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. रोजाना सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ताजा सामने आए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है. राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक डी के सिंह ने कहा कि जांच के लिए 242 नमूने लिए गए थे जिनमें से 15 में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
दिल्ली में कोरोना मामलों में आया जबरदस्त उछाल, पिछले 24 घंटों में 293 नए मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2918 हो गया. पिछले 24 घंटों में यहां 293 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में सिर्फ 8 मरीज ठीक हुए. अब तक यहां कुल 877 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में मरीजों का रिकवरी रेट गिरकर 30% हो गया है जबकि 2 दिन पहले यह 34% था.
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 97 हुई, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दो नए हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन बने.

1. कुम्हार गली से चौपाल चौक कोटला मुबारकपुर
2. गली नंबर 3, 4 और 5 मजलिस पार्क, आदर्श नगर

कोरोना मामला : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट
कोरोना मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाख‍िल कर दी है. रिपोर्ट में सरकार ने कहा है कि उसने 52,094 वेंटिलेटर के लिए खरीद आदेश जारी किया है और 30 अप्रैल तक 10,500 भारत पहुंच जाएंगे. 30 मई तक 30,000 और 30 जून तक अतिरिक्त 18,000 वेंटिलेटर आने की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने राज्यों को 2,83,910 पीपीई किट और 20,52,417 एन 95 मास्क दिए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के पार पहुंचा
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 8 हजार पार कर गया है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 440 नए मामले सामने आए और इस दौरान 19 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 358 मामले और 12 लोगों की मौत सिर्फ मुंबई में हुई है. वहीं, मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5407 हो गया है.
देश में कोरोना से मुक्त हुए 8 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश
देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के बीच एक अच्छी खबर भी आई है. देशभर में अब 8 राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इन आठों राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अब कोरोना को कोई मामला नहीं है. इस लिस्ट में त्रिपुरा नया नाम है. त्रिपुरा के अलावा गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप अब कोरोना फ्री हो चुके हैं.
कोरोनावायरस से निपटने के लिए सरकार और लोगों ने आगे बढ़कर काम किया है : संघ प्रमुख मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान आरएसएस सक्रिय है, संगठन राहत कार्य में जुटा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ ही संघ कार्यकर्ता कोविड-19 के मद्देनजर सभी नियमों और सावधानियों का पालन कर रहे हैं. भारत ने इस महामारी का प्रभावी रूप से मुकाबला किया क्योंकि सरकार और लोगों ने इस संकट से निपटने के लिए आगे बढ़कर काम किया है.
पश्च‍िम बंगाल में कोरोना के 38 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 461
पश्च‍िम बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को राज्य में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 461 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत इस वायरस के चलते हुई. राज्य में अब तक इस वायरस के संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले आये सामने
उत्तर प्रदश में गौतम बुद्ध नगर में जनपद रविवार तीन और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके साथ ही इस जनपद कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो गई है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि रविवार को 92 लोगों की जांच रिपोर्ट आई हैं, जिससे 89 लोगों में संक्रमण नहीं होने और तीन के संक्रमित होने की बात सामने आयी.
भारत में 27 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा- बीते 24 घंटे में 1975 नए मामले
भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 26,917 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1975 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है.
जम्मू कश्मीर में कोरोना के 29 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की कुल संख्या 523 हुई
जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं. सभी 29 मामले कश्मीर क्षेत्र से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा अब 523 हो गया है जिसमें से 466 मामले कश्मीर घाटी में जबकि 57 जम्मू क्षेत्र के हैं. जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र में 100 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, मुम्बई में 2 पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण जहां चिंता का विषय है तो वहीं कोरोना के कारण मुंबई में 2 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई है. राज्य में 100 से भी ज़्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. रविवार तक राज्य में 107 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
निज़ामुद्दीन मरकज़ के मौलाना मोहम्मद साद के वकील का दावा, पुलिस की जांच में हो सकते हैं शामिल
निजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्मद साद के वकील ने यह दावा किया है कि मोहम्मद साद का कोरोना का टेस्ट हो गया है जो नेगेटिव आया है. ये टेस्ट सरकार ने करवाया है. उनका दावा है मौलाना साद कल दिल्ली पुलिस की जांच में शामिल हो सकते हैं.
केंद्रीय कर्मचारी सुबह 9 बजे तक दिल्ली चले जाएं और रात 9 बजे तक लौट आएं, गाजियाबाद प्रशासन की एडवाइजरी
गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खास निर्दश जारी किए हैं. प्रशासन ने कहा है कि सभी गाजियाबाद में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी सुबह 9 बजे तक यूपी बॉर्डर से दिल्ली चले जाएं. साथ ही ऐसे कर्मचारी शाम 6 बजे के बाद और 9 बजे तक दिल्ली से यूपी में आ जाएं.
गाजियाबाद जिला प्रशासन की एडवाइजरी

दिल्ली/केंद्र सरकार के अधिकारी-कर्मचारी सवेरे 9:00 बजे तक ग़ाज़ियाबाद का बॉर्डर पार करके दिल्ली में प्रवेश कर जाएं. शाम 6:00 बजे के बाद ही दिल्ली से गाजियाबाद बॉर्डर में एंट्री करें. गाजियाबाद प्रशासन की दलील है कि दिल्ली और केंद्र सरकार के ज़्यादातर कार्यालय सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलते हैं लेकिन दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही पूरे दिन बनी रहती है.
दिल्ली के अस्पताल में  स्टाफ के 44 लोगों को कोरोना

दिल्ली के जहांगीर पूरी इलाके के दिल्ली सरकार के अस्पताल बाबू जगजीवन राम अस्पताल में डॉक्टर्स समेत अब तक 44 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एहतियात के तौर पर अस्पताल की मेडिकल सेवाओं को बंद किया गया है. पूरे अस्पताल को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.
प्लाज्मा थैरिपी से मरीज ठीक

दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में जिस कोरोना संक्रमित व्यक्ति को प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी वह ठीक हो गया है और अस्पताल ने उसको डिस्चार्ज कर दिया है.
नीतीश पर तेजस्वी यादव का आरोप

बिहार में विपक्ष के नेता , तेजस्वी यादव ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि राज्य में आपदा राहत केंद्र में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. तेजस्वी ने रविवार को अपने इस बयान का आधार एक ज़िला न्यायाधीश का वो पत्र को बनाया हैं जो उन्होंने एक राहत केंद्र के निरीक्षण के बाद बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर सचिव को लिखा है.

प्रियंका गांधी ने उठाया आगरा का मुद्दा

आगरा शहर में हालात खराब हैं और रोज नए मरीज निकल रहे हैं. आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा. कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था. पारदर्शिता बहुत जरूरी है. 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एम्स का दौरा किया 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एम्स के कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए स्पेशल अस्पताल का जायजा लिया है.

केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं : पीएम मोदी
जब देश एक टीम बन करके काम करता है, तब क्या कुछ होता है - ये हम अनुभव कर रहे हैं.  आज केंद्र सरकार हो, राज्य सरकार हो, इनका हर विभाग और संस्थान राहत के लिए मिल-जुल करके पूरी स्पीड में काम रहे हैं.

गरीबों की खाते में सीधे पैसा भेजा जा रहा है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत, गरीबों के अकाउंट में पैसे सीधे ट्रान्सफर किए जा रहे हैं। वृद्धावस्था पेंशन जारी की गई है। गरीबों को तीन महीने के मुफ्त गैस सिलेंडर, राशन जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं
हम कतई अति आत्म विश्वास में न फंसे, ऐसी गलती कभी मत पालना : पीएम मोदी
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि कभी ये न  सोचों कि हमारे शहर या मुहल्ले में ये बीमारी अभी तक नहीं आई तो अब नहीं आएगी 
भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में जनता की लड़ाई है : पीएम मोदी
भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है
पहले से ज्यादा इबादत करें : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार रमजान में पहले ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने तक इस बीमारी से मुक्ति मिल जाए
पीएम मोदी ने मन की बात में कोरोना के खिलाफ जंग पर कहा

हम भाग्यशाली  हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है. आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है
देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली : पीएम मोदी
ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया। जिस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है
किसान चिंता कर रहे हैं कि कोई भूखा न सोए : पीएम मोदी

हमारे किसान भाई-बहन को ही देखिये - वो इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भूखा ना सोये
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा

चाहे करोड़ों लोगों का गैस सब्सिडी छोड़ना हो, लाखों वरिष्ठ नागरिकों का  railway subsidy छोड़ना हो, स्वच्छ भारत अभियान का नेतृत्व लेना हो, toilet बनाने हो, ऐसी अनगिनत बातें है. इन सारी बातों से पता चलता है कि हम सबको एक मन-एक धागे से पिरो दिया है: 
सीआरपीएफ के 15 और जवान कोरोना पॉजिटिव  

दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के एक बटालियन में  शनिवार को 15 और मामले कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. इसमे एक अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर और चार हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं.  इससे पहले इसी बटालियन के नौ जवान को कोरोना पॉजिटव पाया गया था. सीआरपीएफ में एक और कोरोना पीड़ित अहमदाबाद में है.  कुल मिलाकर अब तक सीआरपीएफ के 25 जवान कोरोना महामारी के चपेट में आ चुके है.  

भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 

देश कोरोना के मरीजों की संख्या 26496 पहुंची, 5804 ठीक हुए, अब तक 824 मौत हो चुकी है. बीते 24 घन्टे में 1990 नए मामले, 49 मौत
कानपुर का कुली बाजार एरिया रेड जोन बना 

कुली बाजार इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सिर्फ जरूरी कामों के लिए आवाजाही की इजाजत दी गई है. सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है.
मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों में ट्रेन की 12 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया
देश के 27 ज़िलों से 68.2% कोरोना के मामले

आंध्र प्रदेश के गुंटूर और कुर्नूल ज़िले में राज्य का 46.6% मामले, देश के कुल मामलों का 1.9% मामला इस दो ज़िले से. दिल्ली में देश का 11.6% मामले. गुजरात के 88.4% मामले अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा से और देश के कुल मामले का 11% इसी तीन ज़िले से. कर्नाटक का 24.4% मामला बेंगलुरु में और देश के कुल मामले का 0.5% मामला बेंगलुरु में.  
दिल्ली का बाड़ा हिंदूराव अस्पताल बंद किया गया, अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई

यह नर्स पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में अलग-अलग जगह पर काम कर रही थी. लिहाजा फैसला लिया गया है कि जब तक अस्पताल पूरी तरह से सैनिटाइज नहीं हो जाता और कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक अस्पताल बंद रहेगा. उत्तरी दिल्ली नगर निगम का है बाड़ा हिंदूराव अस्पताल. 
केंद्रीय दलों ने ममता सरकार पर असहयोग का आरोप लगाया, लॉकडाउन उपायों को सख्त करने की वकालत की
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 का आकलन करने वाली टीम ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर असहयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि क्या सत्तारूढ़ दल इसके सदस्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगा. इस पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। पार्टी ने केंद्रीय टीम को ''भारत की सबसे अधिक असंवेदनशील टीम करार दिया.''
नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 14 गिरफ्तार, 245 वाहनों का चालान

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शनिवार को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए चौदह लोगों को गिरफ्तार किया गया और वाहन चला रहे 245 व्यक्तियों का चालान किया गया.  पुलिस ने यह जानकारी दी.  गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोरोना वायरस के सर्वाधिक प्रभावित 40 क्षेत्रों (हॉटस्पॉट) को पूरी तरह सील कर दिया गया है और धारा 144 लागू है.  जिला प्रशासन ने नोएडा और दिल्ली के बीच आवागमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.  एम्बुलेंस, डॉक्टर, मीडिया और कोविड-19 की रोकथाम से सीधे तौर पर जुड़े लोगों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है. 

रिक्शा, टैक्सी चालकों को पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने शनिवार को मांग की कि महाराष्ट्र सरकार को वैध परमिट वाले रिक्शा और टैक्सी चालकों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में चव्हाण ने कहा कि राज्य में 10.6 लाख रिक्शा चालक और 2.75 लाख टैक्सी चालक हैं.  उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रिक्शा और टैक्सी चालकों को पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दो और मरीज ठीक हुए
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए दो और मरीजों के शनिवार को स्वस्थ होने से राज्य में इस महामारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.  अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऊना जिले से 10 मरीज, चंबा से चार, सोलन और कांगड़ा से तीन-तीन, सिरमौर और हमीरपुर जिले से एक-एक मरीज अब तक ठीक हुए है.  उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले दो दिन में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.  राज्य में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हुई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com