विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2021

दिल्ली में कोरोना के 1515 केस आये सामने, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5000 के पार

ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1515 नये के सामने आये हैं. अब तक कोरोना के कुल मामले 6,52,742 हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 903 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,36,267 हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना के 1515 केस आये सामने, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5000 के पार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नयी दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गयी. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के मामले 1500 के पार हो गई है. 16 दिसंबर के बाद दिल्ली में 1 दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किये गये. आपको बता दें कि 16 दिसंबर को 1 दिन में 1547 नए मामले सामने आए थे. वहीं, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5000 के पार हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर के बाद सबसे ज़्यादा मामले हैं. बता दें कि 31 दिसंबर को 5511 एक्टिव मामले थे. पिछले 24 घंटे में 1515 नये के सामने आये हैं. अब तक कोरोना के कुल मामले 6,52,742 मामले हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 903 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,36,267 हो चुकी है, जबकि कुल एक्टिव मामले 5497 है. 

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर रोक, दिल्ली सरकार ने जारी क‍िया आदेश

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में अब तक 10978 कुल मौत हो चुकी है. बता दें कि दिल्ली में रिकवरी रेट 97.47% है, जबकि 0.84% एक्टिव मरीज़ है. राज्य की डेथ रेट 1.68% है और पॉजिटिविटी रेट 1.69% है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 89,836 लोगों का टेस्ट हुआ, जबकि अब तक हुए कुल 1,41,46,299 टेस्ट हो चुके हैं. 

इससे पहले कोरोना के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि के मनाने पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली सरकार ने इस बारे में 23 मार्च को औपचारिक आदेश जारी किए थे. दिल्ली सरकार के इस आदेश के तहत, त्योहारों के दौरान दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान, पब्लिक ग्राउंड, पब्लिक पार्क मार्केट या धार्मिक स्थान में त्योहारों के दौरान सार्वजनिक उत्सव, लोगों के इकट्ठा होने और जलसा मनाने पर पाबंदी रहेगी. सभी जिला मजिस्ट्रेट और जिला के डीसीपी को आदेश को लागू करवाने के निर्देश दिए गए. कोरोना की रोकथाम के तहत यह फैसला लिया गया है.

भारत में 15 अप्रैल के बाद चरम पर पहुंच सकती है कोरोनावायरस की मौजूदा लहर : SBI रिपोर्ट

वहीं, देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों का आना जारी है. पिछले 24 घंटों में पूरे भारत में 53,476 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,87,534 हो गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 251 मरीजों की मौत भी हुई है. देश में अब तक कोविड-19 की वजह से 1,60,692  लोगों की मौत हो चुकी है. पांच महीने बाद कोविड-19 के नए मामले 50 हजार से ज्यादा आए हैं. इससे पहले 23 अक्टूबर, 2020 को देश में कोरोनावायरस के मामले 50 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए थे, तब 54350 मामले सामने आए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 26,490 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक देशभर में इस महामारी से 1 करोड़,12 लाख, 31 हजार, 650 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में फिलहाल ऐक्टिव मरीजों की संख्या 3,95,192   है. केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक अब तक कुल 5,31,45,709 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 31855, पंजाब में 2613, केरल में 2456, कर्नाटक में 2298 और छत्तीसगढ़ में 2106 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. ये पांच राज्य नए मामलों में टॉप पर हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का खौफ बरकरार है.  पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 95 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा पंजाब में 39, छत्तीसगढ़ में 29, तमिलनाडु और कर्नाटक में 12-12 मरीजों की मौत हुई है. मौत के मामले में ये पांच राज्य आगे हैं.

Video : देश में बढ़े कोरोना केस, कई शहरों में रैंडम टेस्टिंग शुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com