विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 25, 2020

देश मे कोरोना के कुल मामले 58 लाख पार, बीते 24 घंटों में 86,052 नए मामले आए सामने

India Coronavirus Updates: राहत वाली बात यह है कि देश में अब तक कुल 47 लाख से ज्यादा मरीज़ इस घातक वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 14,92,409 टेस्ट किए गए हैं.

Read Time: 3 mins
देश मे कोरोना के कुल मामले 58 लाख पार,  बीते 24 घंटों में 86,052 नए मामले आए सामने
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58 लाख के पार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां COVID-19 संक्रमितों का आंकड़ा 58 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी  आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में COVID-19 के 86,052 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,570 हो गई है. पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में कोरोना से 1,141 मरीजों की मौत हो गई है जबकि अब तक 92,290 लोगों की जान जा चुकी है. अकेले सितंबर महीने में करीब 22 लाख नए मामले सामने आए हैं.

हालांकि, राहत वाली बात यह है कि देश में अब तक कुल 47 लाख से ज्यादा मरीज़ इस घातक वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 81,177 मरीज़ ठीक हुए हैं. वहीं, अब तक कुल ठीक 47,56,164 मरीज़ कोरोना को हराने में सफल हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले (Active Coronavirus Cases) 9,70,116 हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना रिकवरी रेट 81.74 प्रतिशत पर है. वहीं, एक्टिव मरीज़ 16.67 फीसदी और डेथ रेट 1.58 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट 5.76 फीसदी है. 

COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 14,92,409 टेस्ट किए गए हैं. यह एक दिन में हुए कोरोना टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, अब तक कुल 6,89,28,440 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

पिछले 24 घंटे में नए मामले-86,052
अब तक कुल मामले-5,818,570

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 81,177
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 47,56,164

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 1141
अब तक हुई कुल मौत- 92,290

अकेले सितंबर महीने में अब तक 
        नए मामले- 21,97,325 
        ठीक हुए  - 19,81,363 
        मौत        - 27,821

वीडियो: दिल्ली ने COVID-19 की दूसरी वेव के पीक को पार कर लिया है: केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
साइड नहीं मिली तो कार सवार को आया गुस्सा, ऑटो चालक की कर दी हत्या ; तीन छोटे बच्चे हो गए अनाथ
देश मे कोरोना के कुल मामले 58 लाख पार,  बीते 24 घंटों में 86,052 नए मामले आए सामने
NEET कैसे होगी क्लीन?  एग्जाम और काउंसलिंग पर क्या है SC का फैसला? जानें आपके हर सवाल का जवाब
Next Article
NEET कैसे होगी क्लीन? एग्जाम और काउंसलिंग पर क्या है SC का फैसला? जानें आपके हर सवाल का जवाब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;