विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2021

4 CM समेत विपक्षी नेताओं को सोनिया गांधी का न्योता, अगले सप्ताह केंद्र के खिलाफ छेड़ेंगी तान

विपक्षी दलों ने आज सुबह केंद्र सरकार के खिलाफ संसद से लेकर जंतर-मंतर तक विरोध मार्च निकाला. इससे पहले संसद में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में सभी नेताओं ने एक बैठक की जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए.

4 CM समेत विपक्षी नेताओं को सोनिया गांधी का न्योता, अगले सप्ताह केंद्र के खिलाफ छेड़ेंगी तान
सोनिया गांधी 20 अगस्त को वर्चुअल मीटिंग करेंगी.
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत अन्य मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं को एक वर्चुअल मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है. इस बैठक में संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की प्रदर्शित एकजुटता को और मजबूत करने पर चर्चा होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने बंगाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के अलावा, एनसीपी चीफ शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी 20 अगस्त को होने वाली वर्चुअल मीटिंग में आमंत्रित किया है. ऑनलाइन बातचीत संभवतः दिल्ली में आगामी लंच या डिनर के लिए मंच तैयार करेगी जिसकी प्लानिंग कांग्रेस कर रही है.

15 से अधिक विपक्षी दलों ने संसद के मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा खोला है, जो पेगासस जासूसी कांड, ईंधन की बढ़ती कीमतों और तीन केंद्रीय कृषि कानूनों पर किसानों के आंदोलन जैसे मुद्दों पर सदन में व्यवधान और विरोध के कारण मुश्किल से काम कर पाया.

एक साथ नजर आए पीएम मोदी और सोनिया गांधी, पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ ओम बिरला ने की बैठक

विपक्षी दलों ने आज सुबह केंद्र सरकार के खिलाफ संसद से लेकर जंतर-मंतर तक विरोध मार्च निकाला. इससे पहले संसद में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में सभी नेताओं ने एक बैठक की जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए.

कल लोकसभा की कार्यवाही निर्धारित तिथि से दो दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया और घंटों बाद हंगामे और विरोध के बीच राज्यसभा की भी कार्यवाही स्थगित कर दी गई. विपक्ष का आरोप है कि उच्च सदन में मार्शलों ने उनके सदस्यों के साथ बदसलूकी की.

शिवसेना के संजय राउत ने कहा, "विपक्ष एकजुट है. 20 अगस्त को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगी. इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे."

कांग्रेस की योजना इस विपक्षी एकता को आगे ले जाने की है, पार्टी नेताओं ने कहा कि अन्य विपक्षी दलों को भी आवाज दी जा रही है. सोनिया गांधी की इस पहल को विपक्षी एकता में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका को सुनिश्चित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. ताकि 2024 के चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का मुकाबला किया जा सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com