उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव में करीब 57 फीसदी मतदान हुआ. केरल में मतदाताओं ने भारी बारिश के बीच मतदान किया. वहां सड़कें जलमग्न हो गईं और कुछ मतदान केंद्रों में पानी भी घुस गया. उधर, उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सोमवार को शाम छह बजे मतदान समाप्त होने तक 47.05 प्रतिशत वोट पड़े. सहारनपुर जिले में गंगोह सीट पर सबसे अधिक 60.30 प्रतिशत, जबकि लखनऊ (कैंट) पर सबसे कम 28.53 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग द्वारा शाम 7 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में करीब 56.84 फीसदी मतदान हुआ.
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में खोंसा पश्चिम सीट (90 प्रतिशत) पर सबसे अधिक मतदान हुआ, छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित चित्रकोट (74 प्रतिशत), तेलंगाना के हुजुरनगर (84 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश के झाबुआ (62 प्रतिशत) और मेघालय के शेल्ला (84.56 फीसदी) में मतदान हुआ. इन राज्यों में एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ. असम में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 75.69 प्रतिशत वोट पड़े. बिहार उपचुनाव में यह आंकड़ा 49.50 प्रतिशत रहा, जहां पांच विधानसभा सीटों और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. महाराष्ट्र में सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. अन्य उत्तरी राज्यों में हिमाचल प्रदेश में पच्छाद और धर्मशाला सीटों पर औसत 70 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पंजाब में चार विधानसभा सीटों फगवाड़ा (आरक्षित), जलालाबाद, दाख और मुकेरियां पर उपचुनाव में 60 फीसदी मतदान हुआ. राजस्थान में मंडावा और खींवसर विधानसभा सीटों पर 66 प्रतिशत मतदान हुआ. गुजरात में छह विधानसभा सीटों पर औसतन 51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अंतिम आंकड़ों की अभी पुष्टि करना बाकी है. तमिलनाडु में विक्रवांदी और नांगुनेरी विधानसभा सीट पर अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इन सीटों पर क्रमश: 84.36 प्रतिशत और 66.10 प्रतिशत मतदान हुआ.
दूसरी ओर, पुडुचेरी में कामराज नगर में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ. भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास इन विधानसभा सीटों में से करीब 30 सीटें थी, जबकि कांग्रेस ने 12 पर जीत दर्ज की थी. शेष सीटें क्षेत्रीय दलों के पास थी. पूर्वोत्तर राज्य में तीन सीटों पर उपचुनाव में 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भाईचुंग भूटिया भी गंगटोक से हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इन चुनावों के लिए मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की थी, लेकिन अब उन पर दिसंबर में चुनाव होगा.
(इनपुट: भाषा से भी)
66.95% voter turnout recorded till 5 pm for the by-election in Puducherry.
- ANI (@ANI) October 21, 2019
Bahraich: Harsh Singh, a 106-year-old man casts his vote for by-election in Balha Constituency. pic.twitter.com/Qy65XdhN6j
- ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2019
Bijepur assembly bypoll: A 100 year old woman Lochana Naik today cast her vote in Barpali. #Odisha pic.twitter.com/vcg2PAGTNM
- ANI (@ANI) October 21, 2019
Voting begins for Maharashtra & Haryana Assembly Elections. Polling is underway for 288 constituencies in Maharashtra & 90 constituencies in Haryana. #MaharashtraAssemblyPolls #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/4jEg1n4ize
- ANI (@ANI) October 21, 2019
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें।
- Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2019