
- पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी अशोक साव को गिरफ्तार किया है, जिस पर सुपारी देने का आरोप है.
- हत्या का संदिग्ध विकास उर्फ राजा को दमरिया घाट इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया, जो कई आपराधिक मामलों में वांटेड था.
- पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध की तलाश की, वह पुलिस को देखकर भागने और गोली चलाने लगा, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.
पटना के कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर में पुलिस ने एक आरोपी अशोक साव गिरफ्तार कर लिया है. ये वहीं शख्स है जिस पर सुपारी देने का आरोप है. इससे पहले खबर आई थी कि गोपाल खेमका की हत्या के मामले का एक प्रमुख संदिग्ध पटना के दमरिया घाट इलाके में सोमवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. जिसकी अधिकारियों ने भी पुष्टि कर दी. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध विकास उर्फ राजा (29) कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वॉन्टेड था.
एनकाउंटर में एक आरोपी ढेर
एक अधिकारी ने बताया कि हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की टीम गुप्त सूचना के आधार पर विकास की तलाश में देर रात करीब दो बजकर 25 मिनट पर दमरिया घाट पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस कर्मियों को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और गोलियां भी चलाईं. अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें वह मारा गया.'' उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई है.
सुपारी देकर कराई गई हत्या?
अधिकारी ने बताया कि मौके से एक पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आशंका है कि विकास ने ही खेमका की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार मुहैया कराया था.'' पुलिस ने पहले ही उमेश राय नामक बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिस पर सुपारी देकर हत्या कराने का संदेह है. अधिकारी ने कहा, ‘‘भाड़े के हत्यारे को पटना से गिरफ्तार किया गया. मामले में जांच जारी है. हम उचित समय पर और जानकारी साझा करेंगे.''
सीएम नीतीश की मामले पर नजर
एएनआई से बात करते हुए जेडी(यू) नेता राजीव रंजन नेकहा, "हमें मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने खेमका हत्याकांड के एक आरोपी को मार गिराया है, जिसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी. नीतीश कुमार जी हर घटना पर नजर रख रहे हैं." इससे पहले, व्यवसायी गोपाल खेमका के बेटे गौरव खेमका ने शनिवार को एफआईआर में दर्ज अपने बयान में बताया कि उनके भाई गुंजन खेमका की भी 2018 में हत्या कर दी गई थी.
गोपाल खेमका के बेटे ने क्या बताया
गौरव ने अपने बयान में घटना का जिक्र करते हुए कहा कि रात करीब 8:30 बजे उनके पिता बांकीपुर क्लब गए थे. जब वे रात घर लौटे, तो गेट पर पहले से इंतजार कर रहे हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी. उन्होंने कहा कि गोली की आवाज सुनने और बिल्डिंग गार्ड द्वारा सतर्क किए जाने के बाद, वह और उनकी पत्नी गेट पर पहुंचे. वहां उन्होंने पिता को खून से लथपथ पाया. गौरव ने बताया कि वे उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।. बिहार पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं