विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2024

दिल्ली में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए अरविंद केजरीवाल ने की संजीवनी योजना की घोषणा

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की है. इस योजना का लाभ मुख्य रूप से बुजुर्गों को मिलेगा.

दिल्ली में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए अरविंद केजरीवाल ने की संजीवनी योजना की घोषणा
(फाइल फोटो)

दिल्ली में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए संजीवनी योजना का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'आज मैं जो घोषणा कर रहा हूं वो भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. हम बुजुर्गों का बहुत सम्मान करते हैं और उन्ही की वजह से हमारा देश आज यहां तक पहुंचा है. इस वजह से अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका ध्यान रखें.'

अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आप लोगों ने मेहनत करके देश को आगे बढ़ाया है और अब हमारा फर्ज बतना है कि हम आपका ख्याल रखें. इस वजह से हम संजीवनी योजना की घोषणा कर रहे हैं. बुढ़ापे में एक चीज सबको तकलीफ देती है और वो है बढ़ती उम्र के साथ 10 बीमारियों की चिंता. इस वजह से यह संजीवनी योजना दिल्ली के बुजुर्गों के लिए है'. 

60 से अधिक उम्र के लोगों का होगा मुफ्त इलाज

अरविंद केजरीवाल ने कहा, तीर्थ यात्रा योजना के तहत 1 लाख बुजुर्गों को लाभ मिला और अब बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू की जा रही है. रामायण का उदाहरण देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, इस योजना के तहत 60 की उम्र से अधिक के बुजुर्गों के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट फ्री किया जाएगा. चाहे अमीर हों या फिर गरीब हों सभी के लिए चुनाव के बाद इलाज फ्री करवाया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत 2 से 3 दिन में रेजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com