विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 23, 2018

लंबी बीमारी के बाद काम पर लौटे अरुण जेटली, संभालेंगे वित्‍त मंत्रालय

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर वित्त तथा कॉरपोरेट मंत्रालयों का कार्यभार अरुण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया है.

Read Time: 2 mins
लंबी बीमारी के बाद काम पर लौटे अरुण जेटली, संभालेंगे वित्‍त मंत्रालय
फाइल फोटो
नई दिल्ली: तीन महीने से भी ज्यादा समय के बाद अरुण जेटली की आज वित्त मंत्रालय में वापसी हो रही है. आज सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद जेटली को वित्त तथा कंपनी मामलों के मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी एक बार फिर सौंप दी. जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ है और वे ऑपरेशन के कारण 14 मई से बिना विभाग के मंत्री बनाए गए थे. 

डॉलर के मुकाबले रुपया 70 हुआ: अरुण जेटली ने कहा, पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार

अरुण जेटली की अनुपस्थिति में वित्त तथा कंपनी मामलों के मंत्रालयों का प्रभार पीयूष गोयल को सौंपा गया था, जिनके पास रेल और कोयला मंत्रालय की पहले से ही ज़िम्मेदारी थी. पिछले तीन महीनों में जेटली की कई मौक़ों पर कमी महसूस की गई. राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव के दिन जेटली वोट डालने के लिए सदन में आए थे.

आपको बता दें कि एम्‍स में जेटली का किडनी का प्रत्यर्पण हुआ था, जिसके बाद उन्‍हें आराम करने की सलाह दी गई थी. 12 मई को जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्‍स में वह लगभग एक महीने तक डायलिसिस पर रहे. 14 मई को उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था, जिसके बाद से वे डॉक्टरों की निगरानी में थे

जेटली और गोयल को कौन सा मंत्री लिखा जाए!

गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली गुर्दे की बीमारी से पीड़ित हैं और दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) में कराया गया था. इलाज के बाद उन्हें घर पर नियम-परहेज के साथ रहने की सलाह दी गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जिम कॉर्बेट पार्क में टाइगर ने पर्यटकों पर किया हमला, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO
लंबी बीमारी के बाद काम पर लौटे अरुण जेटली, संभालेंगे वित्‍त मंत्रालय
अरुंधति रॉय के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने को दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी
Next Article
अरुंधति रॉय के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने को दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;