
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
19 जजों की नियुक्ति हुई इलाहाबाद उच्च न्यायालय में
5 अतिरिक्त जजों की नियुक्ति हुई कलकत्ता हाईकोर्ट में
अतिरिक्त न्यायाधीशों का कार्यकाल दो साल का होता है
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए 51 नामों को मंजूरी दी
अतिरिक्त न्यायाधीशों का सामान्यत: कार्यकाल दो साल का होता है और उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया जाता है. न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा द्वारा प्रधान न्यायाधीश के रूप में 28 अगस्त को पद संभालने के बाद उच्च न्यायालय में यह पहली नई नियुक्ति है. एक सितंबर तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 91 न्यायाधीश थे, जबकि इसमें मंजूर पदों की संख्या 160 है. यानी इसमें 69 न्यायाधीशों की कमी है.
यह भी पढ़ें : न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया 'हाईजैक' नहीं की जा सकती: प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर
VIDEO:खबरों की खबर : जजों की नियुक्ति से जुड़ा बिल लोकसभा में पास
कलकत्ता उच्च न्यायालय में मंजूर पदों की संख्या 72 है, जबकि इसमें 31 न्यायाधीश कार्य कर रहे हैं और 41 की कमी है. आज की नई नियुक्तियों के अलावा, नए न्यायाधीशों की नियुक्ति और अतिरिक्त न्यायाधीशों की पदोन्नति पर 13 उच्च न्यायालयों की 61 से अधिक सिफारिशों को उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम की अंतिम मंजूरी का इंतजार है.
जिन आठ उच्च न्यायालयों ने नई नियुक्ति के लिए नाम भेजे हैं उनमें झारखंड, कर्नाटक, मद्रास, गुजरात और बंबई उच्च न्यायालय शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं