विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2017

आंध्रप्रदेश : फैक्टरी के हाइड्रोजन टैंकरों में हुआ विस्फोट, कोई हताहत नहीं

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विस्फोट से फैक्टरी की कुछ मशीनरी को नुकसान पहुंचा है.

आंध्रप्रदेश : फैक्टरी के हाइड्रोजन टैंकरों में हुआ विस्फोट, कोई हताहत नहीं
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाइड्रोजन गैस के तीन टैंकरों में एक-के-बाद-एक विस्फोट होने से लगी आग.
विस्फोट से फैक्टरी की कुछ मशीनरी को नुकसान पहुंचा है.
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ
राजामहेन्द्रवरम: आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के समालकोट में एक निजी तेल कंपनी में सोमवार सुवह तड़के हाइड्रोजन गैस के तीन टैंकरों में एक-के-बाद-एक विस्फोट होने से आग लग गई. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विस्फोट से फैक्टरी की कुछ मशीनरी को नुकसान पहुंचा है.

पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि हादसे के वक्त फैक्टरी में कोई मजदूर नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है. पेड्डापुरम के पुलिस उपाधीक्षक सीवी रामा राव का कहना है कि पहले एक टैंकर में विस्फोट हुआ, लेकिन उसके बाद अन्य दो टैंकरों में भी धमाका हुआ.

यह भी पढे़ें : 'बाहुबली' के सेट की तरह डेवलप हो सकती है आंध्र की नई राजधानी, CM ने एस राजामौली से की बात

विस्फोट की तेज आवाज से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी क्योंकि उन्होंने इसे भूकंप समझ लिया. उन्होंने कहा, विस्फोट के कारण लगी आग फैक्टरी के भीतर फैल गयी जिससे कुछ मशीनों को भी नुकसान पहुंचा है.

VIDEO : आंध्र प्रदेश में एक ऑपरेशन थिएटर में सांप देख भागे सर्जन​

समालकोट और काकीनाड़ा की दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है. उन्होंने कहा, ‘संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और हम फैक्टरी प्रबंधन से रिपोर्ट ले रहे हैं. हालात अब नियंत्रण में है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com