विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2017

700 से अधिक नाविक और मरीन के साथ भारत पहुंचा अमेरिकी पोत यूएसएस पर्ल हार्बर

यूएसएस पर्ल हार्बर पोत पर 700 से अधिक नाविक और मरीन शामिल हैं.

700 से अधिक नाविक और मरीन के साथ भारत पहुंचा अमेरिकी पोत यूएसएस पर्ल हार्बर
अमेरिकी पोत यूएसएस पर्ल हार्बर
नई दिल्ली: अमेरिकी पोत यूएसएस पर्ल हार्बर भारत के साथ एक विशेष अभ्यास के लिए अपने 700 से अधिक नाविक और मरीन के साथ भारत पहुंचा है. भारत एवं अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग के तहत अमेरिकी पोत यूएसएस पर्ल हार्बर गुरुवार को गोवा पहुंचा. अमेरिका का जल और थल में काम करने में सक्षम यह डाक लैडिंग शिप पहली बार भारत आया है.

यूएसएस पर्ल हार्बर पोत पर 700 से अधिक नाविक और मरीन शामिल हैं.

यह भी पढे़ं : भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अहम देश के तौर पर देखता है अमेरिका : पेंटागन

इस दौरे के तहत 15वीं मैरीन एक्सपीडेटरी यूनिट (एमईयू) भी आयी है. यह अमेरिकी मरीन कोर की सात मरीन एक्सपीडेटरी यूनिटों में एक है. अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि गोवा में इस पोत के नाविक एवं मरीन भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो के साथ जल-थल-आकाश में युद्धकौशल संबंधित अभ्यास करेंगे.

VIDEO :  तीन देशों का साझा नौसेना अभ्यास
यूएसएस पर्ल हार्बर के कमांडिंग अधिकारी थेयोडोर एसेनफेल्ड ने कहा, ‘हम भारत दौरे के अवसर से उत्साहित है.’ उन्होंने कहा कि पर्ल हार्बर के नाविक एवं मरीन भारत की संस्कृति एवं परंपराओं का अनुभव लेने और भारतीय नौसेना के साथ अमेरिका की नौसेना की दीर्घकालिक भागीदारी को मजबूती देने के लिए उत्साहित है. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com