विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2017

जानिए, किस आधार पर अखिलेश यादव को मिली सपा की 'साइकिल'...

जानिए, किस आधार पर अखिलेश यादव को मिली सपा की 'साइकिल'...
चुनाव आयोग ने पाया कि समाजवादी पार्टी का बड़ा हिस्सा अखिलेश यादव के साथ है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: तो समाजवादी पार्टी की 'साइकिल' का फ़ैसला हो गया है... साइकिल पिता को नहीं, बल्कि बेटे को मिलेगी. अखिलेश यादव ने साइकिल हासिल करने के लिए पूरा ज़ोर लगाया और चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव के हक़ में फ़ैसला सुनाया. चुनाव आयोग ने पाया कि पार्टी का बड़ा हिस्सा अखिलेश यादव के साथ है. अखिलेश को समर्थन का यही आधार बना. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि फ़ैसले के बाद पिता मुलायम सिंह यादव से अखिलेश ने मुलाकात की.

चुनाव आयोग के 42 पेज के आदेश को पढ़ने से साफ पता चलता है कि मुलायम सिंह यादव के पक्ष ने अपना होमवर्क ठीक से नहीं किया और चुनाव आयोग के सामने पूरे दस्तावेज़ नहीं दिए. ये माना जा रहा था कि अगर चुनाव आयोग को दोनों पक्षों की दलीलों में दम लगता तो वह साइकिल चुनाव चिन्ह को फिलहाल ज़ब्त कर सकता था और अपना फैसला बाद के लिए सुरक्षित कर सकता था. लेकिन चुनाव आयोग ने अपने फैसले में साफ लिखा है कि आयोग की ओर से मांगे जाने के बावजूद अपने समर्थन में विधायकों या सांसदों की चिट्टी नहीं दी.

आयोग ने जो फैसला सुनाया है, उसके पैरा 36 में विस्तार से लिखा है कि अखिलेश यादव के ग्रुप ने 228 में से 205 विधायकों, 68 में से 56 एमएलसी और 24 में से 15 सांसदों के समर्थन की चिट्टी दी. इसके अलावा अखिलेश की ओर से 46 में से 28 नेशनल एक्ज़ीक्यूटिव सदस्यों और 5,731 में से 4,400 राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के हलफनामें सौंपे, जिसमें कहा गया था कि वह अखिलेश के खेमे के साथ हैं.

चुनाव आयोग ने सिम्बल ऑर्डर के पैरा 15 का ज़िक्र करते हुए कहा है कि जिसके पक्ष में विधायी और सांगठनिक ताकत है, उसे ही असली दावेदार माना जाता है. आयोग ने अपने ऑर्डर के पैरा 37, 38 और 39 में साफ लिखा है कि मुलायम सिंह यादव की ओर से समर्थन में कोई दस्तावेज़ नहीं दिए गए, जबकि आयोग ने उन्हें 9 जनवरी तक का वक्त दिया था.

इतना ही नहीं, मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव की ओर से जमा किए गए शपथपत्रों की सत्यता पर तो सवाल उठाए, लेकिन आयोग को अपनी आपत्ति को लेकर कभी संतुष्ट नहीं किया. आयोग ने अपने आदेश के पैरा 39 में लिखा है कि बार-बार अवसर दिए जाने के बावजूद न तो मुलायम सिंह यादव ने कोई हलफनामा दिया और न ही किसी सांसद या विधायक का नाम बताया, जिसके शपथपत्र को वह फर्ज़ी मानते हों.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, साइकिल, चुनाव आयोग, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, Samajwadi Party, Bicycle, Election Commission Of India, Mulayam Singh Yadav, Akhilesh Yadav, Ramgopal Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com