विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

ममता बनर्जी पर कथित हमले की CBI जांच करे, कहीं यह वोट के लिए रचा 'ड्रामा' तो नहीं: दिलीप घोष

भाजपा नेता घोष ने ममता के अस्पताल में भर्ती होने और पैर में प्लास्टर बंधा होने संबंधी तस्वीरों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इस बात की जांच की जरूरत है कि क्या यह सही घटना है या रचा गया नाटक.’’

ममता बनर्जी पर कथित हमले की CBI जांच करे, कहीं यह वोट के लिए रचा 'ड्रामा' तो नहीं: दिलीप घोष
ममता बनर्जी को नंदीग्राम में धक्‍का दिया गया, वे यहां चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने आई थीं
कोलकाता:

West Bengal Assembly elections 2021: भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर हुए कथित हमले की जांच CBI से कराने की मांग की, साथ ही कहा कि इस बात की जांच की जरूरत है कि यह यह घटना वोट हासिल करने के लिए ‘‘रचा गया नाटक'' तो नहीं है. घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य के लोगों ने पहले भी इस प्रकार का ‘‘नाटक'' देखा है. उन्होंने कहा, ‘‘ इस बात की जांच कराई जाने की जरूरत है कि वास्तव में हुआ क्या था. कैसे ‘जेड-प्लस' सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति पर हमला हुआ, यह जांच का विषय है. सच्चाई सामने लाने के लिए राज्य को मामले की सीबीआई जांच के आदेश देने चाहिए.''

ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद शुरू हुआ ब्लेम गेम, अभिषेक बनर्जी बोले- 'BJP, तैयार हो जाओ'

भाजपा नेता घोष ने ममता के अस्पताल में भर्ती होने और पैर में प्लास्टर बंधा होने संबंधी तस्वीरों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इस बात की जांच की जरूरत है कि क्या यह सही घटना है या रचा गया नाटक.'' उन्होंने कहा कि चुनाव में हार की आशंका को देखते हुए लोगों की संवेदना हासिल करने के लिए ‘‘इस प्रकार के नाटक'' से इस बार कुछ हासिल नहीं होगा.घोष ने कहा, ‘‘ राज्य की जनता ने पहले भी इस प्रकार का नाटक देखा है. जो यह जानते हैं कि वह सत्ता से बाहर हो सकते हैं, वे वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.''

'उम्मीद है चुनाव आयोग हिंसा की तह तक जाएगा', ममता बनर्जी पर हुए हमले पर बोले उमर अब्दुल्ला

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘चार-पांच लोगों'' ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह गिर गईं और उनके बांए पैर, कमर, कंधे और गर्दन में चोट आई है. मुख्यमंत्री का इस समय शहर के एसएसकेएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह प्रचार अभियान से उन्हें दूर करने की साजिश है.पार्टी नेता सौगत रॉय ने कहा,‘‘बहुत से लोग नहीं चाहते कि वह प्रचार करें. वे उन्हें इस रास्ते से हटाना चाहते हैं. भाजपा को खुद पर शर्म आनी चाहिए कि वह इस हद तक गिर गई है कि एक महिला पर हमला कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com