विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2017

न्यायालय और उच्च न्यायालयों के जजों के वेतन में जल्द हो सकती है बढ़ोतरी

सुप्रीम कोर्ट और देश के 24 उच्च न्यायालयों के जजों के वेतन में जल्द ही बढ़ोतरी हो सकती है. केंद्रीय कैबिनेट इस बाबत बुधवार को एक प्रस्ताव पर विचार कर सकती है.

न्यायालय और उच्च न्यायालयों के जजों के वेतन में जल्द हो सकती है बढ़ोतरी
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट और देश के 24 उच्च न्यायालयों के जजों के वेतन में जल्द ही बढ़ोतरी हो सकती है. केंद्रीय कैबिनेट इस बाबत बुधवार को एक प्रस्ताव पर विचार कर सकती है. तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने 2016 में सरकार को पत्र लिखकर उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के जजों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: जल्‍द ही बढ़ सकती है सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की सैलरी

सुप्रीम कोर्ट व उच्चतम न्यायालय जज (वेतन एवं सेवा शर्त) संशोधन विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है. वेतन एवं भत्तों से सभी कटौतियों के बाद उच्चतम न्यायालय के एक जज को अभी प्रति माह 1.5 लाख रुपए की तनख्वाह मिलती है. प्रधान न्यायाधीश को इससे थोड़ी ज्यादा रकम मिलती है जबकि उच्च न्यायालयों के जजों को इससे कम तनख्वाह मिलती है. इस राशि में जजों को सेवा के दौरान दी जाने वाली किराया मुक्त आवास की सुविधा शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ें: SC ने हरियाणा-राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कारखानों में पेटकोक और फर्निस ऑयल के इस्तेमाल पर लगाई रोक

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद यह मामला पहले ही सरकार के विचाराधीन है. सरकार ने मोटे तौर पर प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और प्रधान न्यायाधीश का मासिक वेतन बढ़ाकर 2.8 लाख रुपए करने पर सहमत हो गई है. इसके अलावा भत्ते अलग होंगे. उच्चतम न्यायालय के जज को 2.5 रुपए का वेतन देने पर भी सरकार मोटे तौर पर सहमत है. सरकार ने उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों का वेतन 2.5 लाख और उच्च न्यायालयों के जजों का वेतन 2.25 लाख प्रति माह करने पर भी विचार किया था. तीन जजों की एक समिति ने प्रधान न्यायाधीश के लिए तीन लाख रुपए के वेतन का प्रस्ताव किया था.

जजों को बकाया राशि भी मिलेगी, क्योंकि वेतन बढ़ोतरी पिछली तारीख से लागू होगी. उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश सहित जजों के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 31 है जबकि अभी शीर्ष न्यायालय में 25 जज कार्यरत हैं. उच्च न्यायालयों में जजों के कुल स्वीकृत पद 1,079 हैं जबकि महज 682 जज कार्यरत हैं.

VIDEO: शीत्र सत्र में तीन तलाक पर बिल लाने की तैयारी 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com