विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

उपराष्‍ट्रपति चुनाव : ऐसे छह उपराष्‍ट्रपति, जो बाद में बने राष्‍ट्रपति

इसके साथ ही दोनों तरफ से इस पद के लिए खेमेबंदी शुरू हो गई है.

उपराष्‍ट्रपति चुनाव : ऐसे छह उपराष्‍ट्रपति, जो बाद में बने राष्‍ट्रपति
देश के पहले उपराष्‍ट्रपति सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन.(फाइल फोटो)
एनडीए की तरफ से एम वेंकैया नायडू और यूपीए की तरफ से गोपाल कृष्ण गांधी ने मंगलवार को उपराष्‍ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही दोनों तरफ से इस पद के लिए खेमेबंदी शुरू हो गई है. पांच अगस्‍त को इस पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. देश में अब तक छह उपराष्‍ट्रपति ऐसे रहे हैं जो बाद में राष्‍ट्रपति बने.

1. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन (1888-1975)
प्रख्‍यात दार्शनिक राधाकृष्‍णन देश के पहले उपराष्‍ट्रपति रहे. यह 1952 से 1962 तक लगातार दो बार इस पद रहे. उसके बाद 1962 में देश के दूसरे राष्‍ट्रपति चुने गए.

2. जाकिर हुसैन (1897-1969)
शिक्षाविद् जाकिर हुसैन 1962-67 तक देश के उपराष्‍ट्रपति रहे. 1967 में वह देश के पहले मुस्लिम राष्‍ट्रपति चुने गए. पद पर रहते हुए ही 1969 में उनका इंतकाल हो गया. वह सबसे कम समय तक देश के राष्‍ट्रपति रहे.

यह भी पढ़ें
छात्र नेता से लेकर उप राष्ट्रपति उम्मीदवार तक, कुछ ऐसा रहा नायडू का सफर, 10 खास बातें


3. वीवी गिरी (1894-1980)
1967 में देश के तीसरे उपराष्‍ट्रपति चुने गए. 1969 में राष्‍ट्रपति जाकिर हुसैन के इंतकाल के बाद कार्यवाहक राष्‍ट्रपति चुने गए. उसके बाद हुए चुनाव में देश के चौथे राष्‍ट्रपति चुने गए. वह एकमात्र राजनेता थे जो निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में राष्‍ट्रपति के लिए चुने गए.

पढ़ें
उपराष्ट्रपति चुनाव : आंकड़ों में कितनी मजबूत है वेंकैया नायडू की दावेदारी

4. आर वेंकटरमन (1910-2009)
पेशे से वकील और केंद्रीय मंत्री रहे वेंकटरमन 1984 में देश के सातवें उपराष्‍ट्रपति चुने गए. उसके बाद 1987-92 तक देश के आठवें राष्‍ट्रपति रहे.

पढ़ें
इस वजह से BJP ने बनाया वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

5. शंकर दयाल शर्मा (1918-99)
राष्‍ट्रपति आर वेंकटरमन के अधीन देश के आठवें उपराष्‍ट्रपति रहे. उससे पहले वह मुख्‍यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे. 1992 में देश के नौवें राष्‍ट्रपति चुने गए.  

वीडियो
6. केआर नारायणन (1921-2005)
भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी नारायणन इंदिरा गांधी के आग्रह पर राजनीति में आए. लगातार तीन लोकसभा चुनाव जीते और केंद्रीय मंत्री भी रहे. 1992 में नौवें उपराष्‍ट्रपति चुने गए और 1997 में देश के राष्‍ट्रपति बने. वह देश के पहले दलित राष्‍ट्रपति बने.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com