विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

'देश को हर डर से आज़ाद करो' : राहुल गांधी की UP में पहले चरण के मतदान से पहले वोटरों से अपील

यूपी में पहले चरण के अंतर्गत आज पश्चिमी यूपी की 58 विधानसभा सीटों में वोट डाले जा रहे हैं.

'देश को हर डर से आज़ाद करो' : राहुल गांधी की UP में पहले चरण के मतदान से पहले वोटरों से अपील
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'देश को हर डर से आज़ाद करो, बाहर आओ और वोट करो'
नई दिल्‍ली:

UP Polls 2022: पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के तहत आज आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग (UP Assembly Elections 2022) हो रही है. पहले चरण के अंतर्गत आज पश्चिमी यूपी की 58 विधानसभा सीटों में वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतम बुद्ध नगर की तीन, बुलंद शहर, मेरठ और अलीगढ़ की सात-सात, मथुरा की पांच और आगरा की नौ सीटें शामिल हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोरोना के खतरे के चलते वोटिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर भी खास ध्‍यान दिया जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट करके वोटरों से निर्भीक भाव से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की है.

"मैं उस व्यक्ति को कैसे उत्तर दूं जो सुनता ही नहीं?" : राहुल गांधी पर पीएम मोदी

राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'देश को हर डर से आज़ाद करो.बाहर आओ, वोट करो.' पहले चरण की 58 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग के लिए 10766 पोलिंग सेंटर और 25849 पोलिंग स्‍टेशन बनाए गए हैं. कुल 623 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. पहले चरण के अंतर्गत जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां किसान अहम मुद्दा हैं.पहले चरण के चुनाव में यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा.

"गुजरात के गधे कहा था" : पीएम मोदी ने यूपी के प्रतिद्वंद्वियों के लिए फिर से कयामत की भविष्यवाणी की

माना जा रहा है कि किसानों की नाराजगी, सत्‍तारूढ़ बीजेपी के लिए कुछ मुश्किल पैदा कर सकती है. यूपी चुनावों में वैसे तो बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्‍याशी उतारे हैं लेकिन मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही है.अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी के राष्‍ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन किया है जिसका पश्चिमी यूपी में अच्‍छा जनाधार है.

सवाल इंडिया का : यूपी चुनाव में किसके वादे पर करेगी जनता यकीन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com