शाहरुख खान की हिरासत पर ट्विटर बोला 'भारतीय पुलिस फुटपाथ पर एक अभिनेता को धर नहीं पाई'

शाहरुख खान की हिरासत पर ट्विटर बोला 'भारतीय पुलिस फुटपाथ पर एक अभिनेता को धर नहीं पाई'

गुरुवार की रात अभिनेता शाहरूख खान को अमेरिका के लॉस एंजिलिस हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. यह जानकारी खान ने ट्वीट पर यह लिखते हुए साझा की कि 'दुनिया के मौजूदा हालात देखकर मैं सुरक्षा संबंधित चिंता को समझता हूं और उसका सम्मान भी करता हूं लेकिन हर बार अमेरिकी इमिग्रेशन पर हिरासत में लिया जाना वाकई परेशान करने वाला है.'
 


शाहरुख की परेशानी अपनी जगह सही है लेकिन ट्विटर कहां मानने वाला है. इस खबर के साथ ही सोशल मीडिया ने इस घटना को लेकर #shahrukh के साथ चुटकियां लेना शुरू कर दिया. लोकप्रिय यूट्यूब चैनल वायरल फीवर ने ट्विटर पर लिखा 'अमेरिकी पुलिस एयरपोर्ट से #ShahRukhKhan को हिरासत में ले लेती है और भारतीय पुलिस एक एक्टर को फुटपाथ से हिरासत में नहीं ले पाई.'
 
ट्विटर हैंडल  ‏@Amit_smiling लिखते हैं 'हर बार शाहरुख खान को ही अमेरिकी हवाईअड्डों पर हिरासत में क्यों लिया जाता है. इस बार जरूर अधिकारियों ने उनकी हालिया फिल्में देख ली होंगी.'
 
एक और हैंडल ‏@iBharatShah के मुताबिक -
 


@No1FanofSalmanK कहते हैं 'मेरी सलाह है शाहरुख कि अमेरिकी इमिग्रेशन से गुज़रते वक्त 'आप माय नेम इज़ खान' की कुछ डीवीडी अपने साथ रखिए.'
 


वैसे शाहरुख खान भी अपने मज़ाक के लिए कम नहीं जाने चाहते. हिरासत की ख़बर साझा करने के तुरंत बाद उन्होंने लिखा कि 'इसका बेहतर पहलू यह है कि आप कुछ अच्छे पोकेमोन पकड़ पाते हैं.'
 


इससे इतर इस मसले पर अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों द्वारा शाहरुख से असुविधा के लिए खेद जताई गई. इस पर खान ने लिखा 'कोई दिक्कत नहीं है सर, प्रोटोकल का सम्मान करता हूं और खुद को उनसे बड़ा नहीं मानता. बस इससे ज़रा असुविधा हो जाती है. चिंता के लिए धन्यवाद.'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com