भुवनेश्वर:
प्रख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने मंगलवार को पुरी के समुद्रतट पर एक रेत कलाकृति उकेरकर पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी। मेघालय में सोमवार को एक कार्यक्रम में व्याख्यान देने के दौरान कलाम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
पटनायक ने कहा कि कलाम ने उन्हें अपनी रेत कलाकारी को जारी रखने के लिए अपने निजी खाते से 3,000 रुपये का चेक दिया था। पटनायक द्वारा निर्मित चार फुट ऊंची कलाकृति में 'कॉमन मैन, मिसाइल मैन, भारत रत्न, आम लोगों के राष्ट्रपति कलाम को श्रद्धांजलि' संदेश भी लिखा हुआ था।
पटनायक ने कहा, 'वह पहले राष्ट्रपति थे जिन्होंने 2005 में मुझे राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया था, जबकि उस समय मुझे उतनी प्रसिद्धि भी नहीं मिली थी।'
पटनायक ने कहा कि कलाम ने उन्हें अपनी रेत कलाकारी को जारी रखने के लिए अपने निजी खाते से 3,000 रुपये का चेक दिया था। पटनायक द्वारा निर्मित चार फुट ऊंची कलाकृति में 'कॉमन मैन, मिसाइल मैन, भारत रत्न, आम लोगों के राष्ट्रपति कलाम को श्रद्धांजलि' संदेश भी लिखा हुआ था।
पटनायक ने कहा, 'वह पहले राष्ट्रपति थे जिन्होंने 2005 में मुझे राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया था, जबकि उस समय मुझे उतनी प्रसिद्धि भी नहीं मिली थी।'
पटनायक ने कहा, 'आज हम सभी ने आम लोगों के राष्ट्रपति और खूबसूरत दिमाग और आत्मा वाले एक साफ दिल के व्यक्ति को खो दिया। वह हमेशा देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पुरी बीच, एपीजे अब्दुल कलाम, राष्ट्रपति, श्रद्धांजलि, रेत कलाकृति, सैंड आर्टिस्ट, पुरी, भुवनेश्वर, Puri Beach, APJ Abdul Kalam, President, Sudarsan Pattnaik, Tribute, Sand Artist, Puri