दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर के पास 19 हजार फीट की ऊंचाई पर आए बर्फिले तूफान में चार जवान शहीद हो गए और 2 पोर्टरों की भी मौत हो गई. सियाचिन के उत्तरी ग्लेशियर के पास दोपहर करीब तीन बजे 19,000 फीट की ऊंचाई पर यह हादसा हुआ. बर्फिले तूफान की चपेट आए जवान 8 सदस्यीय पट्रोलिंग पार्टी का हिस्सा थे. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि हाइपोथर्मिया के कारण इन जवानों और पोर्टरों की मौत हुई.
Indian Army: All 8 personnel were pulled out of avalanche debris. 7 individuals who were critically injured, accompanied by medical teams were evacuated by helicopters to nearest Military Hospital. 6 casualties; 4 soldiers&2 civilian porters, succumbed to extreme hypothermia. https://t.co/804CNyS720
— ANI (@ANI) November 18, 2019
सेना ने बर्फीली चट्टानों के बीच फंसे जवानों को वापस लाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव व तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद सभी सैनिकों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिसमें सात गंभीर रूप से घायल थे. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सेना की राहत और बचाव टीम ने हेलीकॉप्टर के जरिये बाहर निकाला और उन्हें मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया.
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने न्यूज एजेंसी IANS से कहा, 'ये जवान गश्त पर थे. अचानक हिमस्खलन होने के कारण ये समुद्र तल से 18,000 और 19,000 फीट ऊंचाई पर बर्फीली चट्टानों के बीच फंस गए थे.' बता दें कि सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा रणक्षेत्र है. पिछले महीने लद्दाख दौरे के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ग्लेशियर को पर्यटकों के लिए फिर से खोले जाने की घोषणा की थी.
(इनपुट: IANS से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं