
- केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा विमान हादसे की जांच AAIB द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत हो रही है.
- जांच का पहला चरण पूरा हो चुका है और प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी गई है, विस्तृत जांच अभी जारी है.
- मंत्री ने यह भी बताया कि ऐसी घटनाओं के बाद हर देश में यही प्रक्रिया अपनाई जाती है.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने आज सदन में 12 जून को हुए अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे पर कहा कि इस मामले की जांच AAIB द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत की जा रही है. जांच का पहला चरण पूरा हो चुका है और प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी गई है. मंत्री ने आगे कहा कि पहले जब ब्लैक बॉक्स को थोड़ा नुकसान होता था, तो उसे निर्माता के पास भेजा जाता था. लेकिन इस बार ब्लैक बॉक्स का डिकोडिंग पहली बार भारत में ही किया गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुर्घटना कैसे और क्यों हुई, इसकी विस्तृत जांच अभी जारी है और अंतिम रिपोर्ट में ठोस निष्कर्ष सामने आएंगे.
विदेशी मीडिया को लगाई फटकार
उन्होंने सोमवार को लोकसभा में कहा, "एएआईबी (विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो) पारदर्शी तरीके से जांच कर रहा है... कई मीडिया लेख देखे हैं, वेस्टर्न मीडिया अपनी कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा, “हम सच के साथ खड़े हैं, न कि एयर इंडिया या बोइंग के साथ.” मंत्री ने यह भी बताया कि ऐसी घटनाओं के बाद हर देश में यही प्रक्रिया अपनाई जाती है, और भारत भी उसी अंतरराष्ट्रीय मानक का पालन कर रहा है. उन्होंने जांच जारी रहने के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है.
एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. एयर इंडिया का विमान एआई171 लंदन जा रहा था. विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. इस हादसे में 274 लोग मारे गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं