नई दिल्ली:
अपने ट्रस्ट की ओर से सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप झेल रहे कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी हज यात्रा रद्द कर दी है। यह जानकारी उनके करीबी सूत्रों ने दी। उनका यह फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयासों के बाद आया है। उन्हें आज हज यात्रा के लिए रवाना होना था और अगले हफ्ते के आखिर तक वापस आना था।
गौरतलब है कि एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में खुर्शीद और उनकी पत्नी की संस्था जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर विकलांग लोगों को उपकरण मुहैया कराने के लिए जारी कोष के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने खुर्शीद पर निशाना साधा। खुर्शीद ने इन आरोपों का खंडन किया है, हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में खुर्शीद और उनकी पत्नी की संस्था जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर विकलांग लोगों को उपकरण मुहैया कराने के लिए जारी कोष के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने खुर्शीद पर निशाना साधा। खुर्शीद ने इन आरोपों का खंडन किया है, हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले की जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खुर्शीद, हज यात्रा, अरविंद केजरीवाल, Salman Khurshid, Arvind Kejriwal, Cabinet Reshuffle, Haj, कैबिनेट में फेरबदल, Haj Pilgrimage